28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग नगरी बनेगा कटिहार

जिला स्थापना दिवस . कार्यक्रम का हुआ आयोजन, खान व भूतत्व म ंत्री ने कहा जिले को 44वें स्थापना दिवस पर टाउन ह़ॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन खान व भूतत्व मंत्री विनोद कुमार िसंह ने दीप जला कर किया. कटिहार : जिले में सोमवार को 44वां जिला स्थापना दिवस समारोह […]

जिला स्थापना दिवस . कार्यक्रम का हुआ आयोजन, खान व भूतत्व म ंत्री ने कहा

जिले को 44वें स्थापना दिवस पर टाउन ह़ॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन खान व भूतत्व मंत्री विनोद कुमार िसंह ने दीप जला कर किया.
कटिहार : जिले में सोमवार को 44वां जिला स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य समारोह स्थानीय टाउन हॉल में किया गया. समारोह का उद्घाटन खान एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर सांसद तारिक अनवर, विधायक तार किशोर प्रसाद, कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान, बलरामपुर विधायक महबूब आलम, कोढ़ा विधायक पूनम पासवान, जिला परिषद की अध्यक्ष गुड्डी कुमारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी, नगर निगम के मेयर विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन,
अपर समाहर्ता जफर रकीब विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे. समारोह की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की. साथ ही समारोह के दौरान स्मारिका का विमोचन किया गया. जिला स्थापना दिवस समारोह के पूर्व शहर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभायी. मूसलधार बारिश के बीच प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, राजनीति कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. समारोह में गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम की शुरुआत को भी सबों ने सुनी. साथ ही बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम चलाने को लेकर शपथ ग्रहण भी किया.
जिला स्थापना दिवस समारोह संबोधित करते हुए खान एवं भूतत्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अपने स्थापना से अब तक कटिहार विकास के मामले में काफी आगे बढ़ा है. यह अलग बात है कि औद्योगिक रूप से बिहार कटिहार जिला पिछले दो-ढाई दशक से पिछड़ा है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. इसका भी मूल्यांकन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कटिहार में दो-दो जूट मिल कभी बंद होता है, तो कभी चलता है. मजदूरों को कई ग्रुपों में बांट कर रख दिया गया है. अब ऐसा नहीं होगा.
सभी जुट मिल मजदूर एक मंच पर आएंगे तथा जूट मिल को खोलने के लिए निर्णायक पहल की जायेगी. उन्होंने कटिहार के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कटिहार का चतुर्दिक विकास होकर रहेगा. अब कोई भी ताकत कटिहार को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, जदयू जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, जदयू नगर जिला अध्यक्ष प्रमोद साहा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेम राय, एनसीपी के जिला अध्यक्ष दिलीप विश्वास, राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार झा, बब्बन झा, महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष छाया तिवारी, प्रमोद महतो, भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष तल्लू बास्की सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.
अब बाढ़ व कटाव बनी है कटिहार की पहचान: तारिक अनवर
सांसद तारिक अनवर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 44 वर्षों में यकीनन कटिहार विकास के मामले में प्रगति की है. लेकिन कभी कटिहार औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता था. आज उद्योग के रूप में कटिहार वीरान हो चुका है, जिसके लिए सबको सोचना चाहिए. कटिहार जिला हर साल बाढ़ और कटाव से जूझता है. उससे अब इस जिले की पहचान बाढ़ व कटाव से होने लगी है.
विकास की ओर बढ़ा है कटिहार: तारकिशोर प्रसाद
स्थानीय विधायक तार किशोर प्रसाद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कटिहार का उत्तरोत्तर विकास हुआ है. उनके प्रयास से पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज सहित कई संस्थानों के स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ. अब सदर अस्पताल को 300 बेड का अस्पताल बनाने के लिए कदम उठाया जा रहा है. जिला पदाधिकारी को उसके लिए जमीन उपलब्ध कराने कराना है.
स्मारिका का किया विमोचन
जिला स्थापना दिवस समारोह के दौरान कटिहार दर्पण दर्पण नामक स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया. इस स्मारिका में विभिन्न विभागों की उपलब्धि के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है. साथ ही समारोह के दौरान जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा पिछले दिनों आयोजित किये गये निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
राजनीतिक उपेक्षा का शिकार है कटिहार : महबूब
बलरामपुर के विधायक महबूब आलम ने कहा कि यकीनन विकास के मामले में कटिहार आगे बढ़ा है. लेकिन वर्ष 1977 के पहले का कटिहार कहां गया. रेलवे के क्षेत्र में कटिहार की एक अपनी पहचान रही है. आज रेलवे के क्षेत्र में कटिहार उपेक्षित है. कभी उद्योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कटिहार के पहचान थी. आज पूरा जिला उद्योग विहीन हो गया है.
विकास में सबों का सहयोग जरूरी : पूनम पासवान
कोढ़ा विधायक पूनम पासवान ने कहा कि कटिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. सब के सहयोग से कटिहार को और आगे ले जाना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम को लेकर आज शपथ दिलायी है. सामाजिक कुरीति के खिलाफ समाज को भी आगे आने की जरूरत है.
विकास के साथ शांति भी जरूरी : शकील अहमद खान
कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्थापना काल से अब तक विकास के मामले में कटिहार आगे बढ़ा है. लेकिन अभी भी कई समस्याओं से कटिहार जूझ रहा है. कटिहार सांप्रदायिक सौहार्द के रूप में देशभर में जाना जाता है. विकास के साथ-साथ समाज के लिए शांति जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें