आस्था. नवरात्र को लेकर उत्साह चरम पर, बाजार में भी बढ़ी चहल-पहल
Advertisement
कलश स्थापना के साथ शुरू होगी पूजा
आस्था. नवरात्र को लेकर उत्साह चरम पर, बाजार में भी बढ़ी चहल-पहल कटिहार : मां दुर्गा की शक्ति अदृश्य रूप से संपूर्ण ब्रह्मांड को संचालित करती है. इस शक्ति का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, इसी मंगल कामना के साथ हिंदू धर्म में नवरात्र के रूप में शक्तियों का विशेष पूजन होता है. नवरात्र […]
कटिहार : मां दुर्गा की शक्ति अदृश्य रूप से संपूर्ण ब्रह्मांड को संचालित करती है. इस शक्ति का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, इसी मंगल कामना के साथ हिंदू धर्म में नवरात्र के रूप में शक्तियों का विशेष पूजन होता है. नवरात्र हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है, जो देशभर में भक्तिमय माहौल में संपन्न होता है. नवरात्र शब्द का अर्थ “नौ रात” यानी शक्ति की मां देवी की नौ दिन और रात. मतलब ये नौ दिन शक्ति के देवियों की होती है. वैसे तो मां दुर्गा की कृपा भक्तों पर सदैव बनी रहती है. नवरात्र में विशेष तिथि होने के कारण दुर्गा पूजा यानी नवरात्र का महत्व बढ़ जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार नवरात्र वर्ष में 2 बार बड़े धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है.
नवरात्र को लेकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्थलों पर मां दुर्गा की स्थापना के लिए भव्य पंडाल तैयार किये जा रहे हैं. कहा जाता है कि जो भक्त मां दुर्गा और शक्ति के दर्शन के लिए शक्तिपीठ नहीं पहुंचते, उनके लिए मां दुर्गा नवरात्र में दर्शन देने को स्वयं गांवों की गलियों में पहुंचती है. इसी मान्यता के तहत शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजनोत्सव का आयोजन होता है और भव्य पंडाल व घर-गृहस्थी में मां की पूजा-अर्चना होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement