27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी समेत चार ट्रेनों का परिचालन 02 से

कटिहार : कटिहार रेल प्रशासन इन दिनों काफी जद्दोजहद से गुजर रहा है. 14 व 15 अगस्त से दिल्ली से बाया कटिहार व बाया कुमेदपुर कटिहार रेलमंडल से होकर पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली लगभग 84 ट्रेने बंद हैं. शनिवार से बंद पड़े ट्रेन में चार ट्रेनों का परिचालन गुवाहाटी के लिए किया जायेगा. ये […]

कटिहार : कटिहार रेल प्रशासन इन दिनों काफी जद्दोजहद से गुजर रहा है. 14 व 15 अगस्त से दिल्ली से बाया कटिहार व बाया कुमेदपुर कटिहार रेलमंडल से होकर पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली लगभग 84 ट्रेने बंद हैं. शनिवार से बंद पड़े ट्रेन में चार ट्रेनों का परिचालन गुवाहाटी के लिए किया जायेगा. ये जानकारी कटिहार सनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने गुरुवार को कटिहार डीआरएम कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता में दी.

श्री मिश्रा ने कहा कि कटिहार के साथ साथ सीमांचल क्षेत्र में आयी प्रलयंकारी बाढ़ ने कटिहार रेल मंडल को पूरी तरह प्रभावित कर दिया था. इसे लेकर पूर्व मध्य रेल से पूर्वोत्तर राज्य का रेल मार्ग सहित सड़क मार्ग भी अवरूद्ध हो गया था. कटिहार रेल मंडल के कई रेलवे स्टेशन को बाढ़ ने अपने चपेट में ले लिया था तथा कई पुल व पुलिया क्षतिग्रस्त हो गये थे, तो कई जगहों पर रेलवे ट्रैक के ऊपर से तेज धारा के साथ पानी का बहाव हो रहा था. बाढ़ की पानी में कमी के बाद रेल प्रशासन रेल मार्ग को दुरूस्त करने के लिए युद्ध स्तर से कार्य कराना आंरभ

किया. कुमेदपुर खुरियाल रेलवे स्टेशन के बीच क्षतिग्रस्त डाउन ट्रेक तथा सुधानी तेलता रेल खंड के क्षतिग्रस्त अप ट्रेक का मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है. जिसके उपरांत मरम्मत हुए उन ट्रेक पर मालगाड़ी का परिचालन कराया गया. मालगाड़ी के सही परिचालन के बाद रेलवे जीएम ने इन रूट पर ट्रेनों की आवाजाही के लिए हरी झंडी दे दी. जीएम के निर्देश पर कटिहार रेल मंडल के अधिकारी ने अपने स्थल से मरम्मत पुल पुलिया व अन्य स्थान पर हुए कटाव का निरीक्षण करते हुए कटिहार सिल्लीगुढ़ी रेलखंड पर बंद पड़े रेल परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है.

जल्द ही बंद 84 ट्रेनों की रवानगी भी इन रूटों से शुरू होगी
सीनियर डीसीएम बी के मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी 12424 , 12423 का परिचालन 02 सितंबर से आंरभ हो जायेगी. इसके अलावा कामरूप एक्सप्रेस डिबढूगढ से, नार्थ इस्ट एक्सप्रेस गुवाहाटी से 03 सितंबर को चलेगी और आनंद बिहार से 04 सितंबर को, राधिकापुर कोलकाता एक्सप्रेस राधिकापुर से 03 सितंबर तथा कोलकाता से 04 सितंबर से चलेगी. फिलहाल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुछ ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेनों की पूर्णत: आवाजाही के बाद ही शीघ्र अतिशीघ्र बंद पड़े 84 ट्रेनों की रवानगी इन रूटो से कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें