25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरसेला में कोसी नदी खतरे के निशान के करीब

कुरसेला : नदियों के उफान से क्षेत्र में बाढ़ संकट के खतरे बढ़ते जा रहे हैं. कोसी नदी कुरसेला में चेतावनी निशान के करीब पहुंच गयी है. केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार नदी का जलस्तर 28.85 पर चेतावनी निशान के करीब पहुंच गया है. नदी के जलस्तर में प्रति घंटे हाफ सेंटी मीटर की वृद्वि […]

कुरसेला : नदियों के उफान से क्षेत्र में बाढ़ संकट के खतरे बढ़ते जा रहे हैं. कोसी नदी कुरसेला में चेतावनी निशान के करीब पहुंच गयी है. केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार नदी का जलस्तर 28.85 पर चेतावनी निशान के करीब पहुंच गया है. नदी के जलस्तर में प्रति घंटे हाफ सेंटी मीटर की वृद्वि हो रही है. गंगा नदी का जलस्तर वृद्वि की ओर होने से बाढ़ का पानी निचले भू-भाग में तेजी से फैलता जा रहा है. जिससे नदियों के आसपास क्षेत्रों में लगे मक्का आदि फसलों के बाढ़ से डूबने के खतरे बढ़ गये हैं.

पशुओं के हरे चारे का जुगाड़ डुबने के बढ़ते संकट ने पशुपालकों की चिंतायें बढ़ा दी है. गंगा कोसी नदियों के बाढ़ का फैलाव बढ़ कर मौसमी धार जलाशयों के श्रोत से मिलते जा रहे है. बाढ़ वृद्वि के सिलसिला बने रहने से निचले इलाके के गांव शिघ्र बाढ़ के चपेट में आ सकते हैं. उधर नदियों के उफान के साथ कटाव प्रकोप से उपजाऊ भूमि गंगा नदी के कोख में समाहित हो रही है. प्रखंड क्षेत्र के पत्थल टोला, खेरिया, बालू टोला, तीनघरिया, बसूहार, मजदिया, कमला कान्ही, गुमटी टोला आदि गांवों पर गंगा नदी के कटाव रुख से अस्तीत्व संकट का खतरा बना हुआ है. कटाव संकट को लेकर प्रभावित गांवों के लोगो की बैचेन बना रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें