कटिहार सटेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की परेशानी होगी दूर
Advertisement
अब मनिहारी टर्मिनल से ट्रेनों का होगा परिचालन
कटिहार सटेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की परेशानी होगी दूर आज डीआरएम करेंगे उद्घाटन कटिहार : एक अगस्त को तेजनारायणपुर-कटिहार रेलखंड के लिए मनिहारी टर्मिनल से डीएमयू ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसका उद्घाटन कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सीपी गुप्ता करेंगे. ज्ञात हो कि अब तक इन ट्रेनों का परिचालन कटिहार स्टेशन […]
आज डीआरएम करेंगे उद्घाटन
कटिहार : एक अगस्त को तेजनारायणपुर-कटिहार रेलखंड के लिए मनिहारी टर्मिनल से डीएमयू ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसका उद्घाटन कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सीपी गुप्ता करेंगे. ज्ञात हो कि अब तक इन ट्रेनों का परिचालन कटिहार स्टेशन से किया जाता था. इससे प्लेटफार्म पर जगह नहीं मिलने की वजह से घंटों कटिहार आउटर पर ट्रेन खड़ी रहती थी. रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब मनिहारी टर्मिनल से ट्रेनों का परिचालन होने पर रेलवे ऑपरेटिंग विभाग को भी काफी आसानी होगी.
बोले सीनियर डीसीएम: कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने बताया कि मनिहारी टर्मिनल पर यात्री सुविधा के लिए वेटिंग रूम, बुकिंग काउंटर, यात्री सेड आदि का निर्माण कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे तेजनारायणपुर के लिए मनिहारी टर्मिनल से ट्रेन के परिचालन का उद्घाटन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement