600 से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित
Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज
600 से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित कटिहार : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल में होगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उल्लेखनीय है कि अपने सामाजिक सरोकार के दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रभात खबर पिछले कई वर्षों से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में बेहतर […]
कटिहार : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल में होगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उल्लेखनीय है कि अपने सामाजिक सरोकार के दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रभात खबर पिछले कई वर्षों से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को हर वर्ष सम्मानित करता आ रहा है. शनिवार को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले भर के मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. समारोह में बिहार बोर्ड एवं सीबीएसई से 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.
समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद तारिक अनवर, विधायक तारकिशोर प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, मेयर विजय सिंह, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस प्रतिभा सम्मान समारोह में करीब 600 से अधिक छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. प्रभात खबर की ओर से आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर जिले भर के छात्र- छात्राओं में उत्साह का माहौल है. शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मेधावी छात्र-छात्राओं ने प्रभात खबर के कटिहार कार्यालय से संपर्क कर आयोजन को लेकर जानकारी भी हासिल की.
मेधावी छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित : इस सम्मान समारोह में वैसे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने 10 वीं एवं 12 वीं की वार्षिक परीक्षा- 2017 में विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो. विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वैसे तीन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. जबकि सीबीएसइ से दसवीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. 12वीं की परीक्षा में विद्यालय- महाविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.
समारोह को ले छात्र-छात्राओं में उत्साह
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है. सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए जिले भर के छात्र-छात्राएं शुक्रवार को प्रभात खबर के कटिहार कार्यालय से संपर्क करते रहे. कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी ली. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सम्मान समारोह को लेकर छात्र- छात्राओं में किस तरह का उत्साह है. दरअसल अन्य दूसरे अखबारों की तुलना में प्रभात खबर शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित करता आ रहा है. इस बार भी शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूर ग्रामीण इलाके के मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.
इस नंबर पर करें संपर्क
मोबाइन नंबर 9934891176 पर संर्पक कर कार्यक्रम की जानकारी ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement