हालात . मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Advertisement
टूटी सड़कें बनीं हैं आफत
हालात . मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से नालों का पानी भी सड़क पर कटिहार : बुधवार की सुबह से रुक-रुक कर हो रही मूसलधार बारिश के कारण कटिहार शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर जलजमाव हो जाने से लोगों काे आने-जाने में परेशानी हो रही है. […]
जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से नालों का पानी भी सड़क पर
कटिहार : बुधवार की सुबह से रुक-रुक कर हो रही मूसलधार बारिश के कारण कटिहार शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर जलजमाव हो जाने से लोगों काे आने-जाने में परेशानी हो रही है. कटिहार नगर निगम क्षेत्र में एमजी रोड, विनोदपुर, ललियाही, नयाटोला, तिनगछिया, चौधरी मुहल्ला, पटेल चौक, राजेंद्र प्रसाद पथ, न्यू मार्केट, अमला टोला, गामी टोला, प्रेम नगर, अनाथालय रोड, राम पाड़ा, डेहरिया, गौशाला, बरमसिया, तेजाटोला सड़क पर लगभग जगह-जगह घुटने भर पानी लगने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कटिहार-गेड़ाबाड़ी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे में पानी भर जाने से दिक्कत और बढ़ गयी है. इससे दुर्घटना की भी आशंका बढ़ गयी है. सड़क पर पानी जमा हो जाने से वाहन चालकों को पता ही नहीं चल पाता है
कि आगे सड़क ठीक है या गड्ढा है. बाइक सवार तो अक्सर गड्ढे में फंस कर गिर जाते हैं. वहीं इस सड़क पर हाजीपुर के पास हाजीपुर के पास सड़क खराब रहने से बहुत देर तक जाम जैसी स्थिति बनी रही. कटिहार बारसोई पथ के मध्य झौवा पुल से सालमारी के बीच में उनासो पंचगाछी पंचायत लगभग एक किलोमीटर सड़क पर जलजमाव रहने से राहगीर एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कदवा से धनगामा पथ में भी यही हाल है. चांदपुर से कन्हैया, कन्हैया से धनगामा सड़क पर भी जलजमाव से आवागमन मुश्किल हो गया है. कदवा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की ईट सोलिंग एवं कच्ची सड़क पर जलजमाव से स्थिति नारकीय हो गयी है. आजमनगर, बारसोई, बलरामपुर, हसनगंज, डंडखोरा, अमदाबाद ,मनिहारी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर जलजमाव एवं कीचड़ भी लोगों को परेशान कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement