दबंगई . रास्ते के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प
Advertisement
आधा दर्जन लोग घायल
दबंगई . रास्ते के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प चार लोगों को सदर अस्पताल किया रेफर मामला डंडखोरा थाना क्षेत्र के कंदरपैली का कटिहार : डंडखोरा थाना क्षेत्र के कंदरपैली में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में गुरुवार को झड़प हो गयी. इसमें एक गुट के चार लोग गंभीर रूप से घायल […]
चार लोगों को सदर अस्पताल किया रेफर
मामला डंडखोरा थाना क्षेत्र के कंदरपैली का
कटिहार : डंडखोरा थाना क्षेत्र के कंदरपैली में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में गुरुवार को झड़प हो गयी. इसमें एक गुट के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये तथा कुछ लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां से चार लोगों को कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. कटिहार- सनौली मुख्य मार्ग से एक सहायक रोड जो कंदरपेली गांव जाती है. मुख्य मार्ग से लेकर कंदरपैली गांव तक एक ईट सोलिंग सड़क है,
जो काफी पुरानी है. अत्याधिक पुरानी व मरम्मत के अभाव में ईट सोलिंग रोड में कहीं कहीं ईट उखड़ जाने के कारण बारिश के मौसम में उक्त सड़क पर जलजमाव हो गया है. जिस कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी. उस गांव के दर्जनों ग्रामीण ने चंदा इकठ्ठा कर गढढेनुमा सड़क को भरने के लिए ईट गिराया तथा सड़क पर बने गड्ढे को भर दिया. इससे ग्रामीणों की आवागन की समस्या से निजात मिल गयी.
यह बात दूसरे पक्ष के अख्तर पिता स्व लतीफ, पुत्र नय्यर को अच्छी न लगी. ये लोग उक्त सड़क की जमीन को अपना बताते हुए सड़क पर गिरे ईट को हटाने लगे. इधर सड़क से ईट को हटाते देख दूसरे पक्ष के जावेद आरफी पिता जैनुल आवेदी ने विरोध किया. जावेद की ओर से मो मकबूल, जियाउल हुसैन, मो इस्माईल भी मौके पर पहुंचकर अख्तर का विरोध किये. आराेप है कि अख्तर, नय्यर, कलीम, सलमान, सईद सहित अन्य ने इन लोगों पर लाठी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इसमें जावेद, जियाउल, मकबूल तथा इस्माईल गंभीर रूप से घायल हो गये. निहाल अख्तर, बहारूद्दीन मदनी को भी आंशिक रूप से चोट लगी. घायल मकबूल व जावेद ने बताया कि सड़क पर ईट गिराते समय ही अख्तर व उसके पुत्र नय्यर से विवाद हुआ था. इस बाबत डंडखोरा थाने में लिखित शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. फिलहाल घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मारपीट में अख्तर पक्ष से भी कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement