मां की स्थिति बिगड़ी, निजी नर्सिंग होम में कराया गया भरती
Advertisement
सातवें दिन भी अनुपम का नहीं मिला सुराग
मां की स्थिति बिगड़ी, निजी नर्सिंग होम में कराया गया भरती कटिहार : शहर के आफिसर्स कॉलोनी निवासी सत्रह वर्षीय पुत्र अनपुम उर्फ ऋषु का सातवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाने के कारण अनुपम की मां सरिता की स्थिति रविवार को बिगड़ गयी. परिजनों ने अविलंब उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम […]
कटिहार : शहर के आफिसर्स कॉलोनी निवासी सत्रह वर्षीय पुत्र अनपुम उर्फ ऋषु का सातवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाने के कारण अनुपम की मां सरिता की स्थिति रविवार को बिगड़ गयी. परिजनों ने अविलंब उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया है. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.
पुलिस कर रही छापेमारी
एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी अनुपम की सकुशल बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अबतक कटिहार पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. इधर विनय मंडल के इकलौते पुत्र की अबतक किसी प्रकार सूचना नहीं मिलने के कारण पिता सहित अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है. मां सरिता देवी की दिनोंदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है. बताते चले कि विनय व सरिता का अनुपम एकलौता पुत्र है.
जिस कारण माता पिता अनुपम से अत्याधिक लाड़ प्यार करते थे. जिस दिन से अनुपम गायब हुआ है मानों उन दोनों की जीने का ही मकसद समाप्त हो गया है. अनपुम के गायब होने के बाद उसकी मां ने भी शय्या पकड़ ली है और उसकी स्थिति बिगड़ते जा रही है. चिकित्सक उसे टेंशन लेने नहीं कहते है लेकिन पुत्र के वियोग में मानों वह भी जीने की उम्मीद छोड़ दी हो. इधर पिता अपने पर संयम बनाकर है नही तो उन्हें भी पता है कि उसके परिवार को बिखरते व टूटते देर नहीं लगेगी. वह अपने सीने पर पत्थर रखकर अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी को लेकर लगातार पुलिस पदाधिकारी के संपर्क में है. बावजूद अनुपम का अबतक कोई सुराग नहीं लग पाया है. इधर परिजनों का दिल हर किसी घटना या दुर्घटना के बाद बैठ सा जाता है.
निर्माणाधीन भवन को ले बैंक से निकाली थी रकम
विनय मंडल घर का निर्माण करा रहे थे. उस निर्माणाधीन मकान को लेकर उसने बैंक से रुपया निकालकर घर ले आया था. उस रुपये में कुछ रूपये का भुगतान किया था.
शेष रुपया अनुपम घर से लेकर निकला है. जो अबतक लापता है हालांकि पुलिस सूत्र यह भी बताते है कि पुछताछ के क्रम में यह भी जानकारी मिली है कि वह अपने पिता से रूष्ठ था. संभवत: उसी वजह से वह घर से निकल गया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि घटना बाबत प्राथमिकी दर्ज कर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस लापता अनुपम की बरामदगी को लेकर नामजद नाबालिग से पुछताछ की है लेकिन पुलिस को कुछ सफलता हाथ नही लगी है. शहरी क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गयी है लेकिन अबतक कोई अहम सुराग पुलिस के हाथ नही आया है. अबतक परिजनों को किसी ने फोन या अपहरण को लेकर धमकी नही आयी है . पुलिस अपहृता की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
तीन दोस्तों पर गायब करने का अंदेशा
अपहृत अनुपम के पिता ने बीते मंगलवार को सहायक थाना में लिखित शिकायत देते हुए अपने पुत्र के अपहरण की दर्ज करायी थी प्राथमिकी. जिसमें अनुपम के तीन नाबालिग दोस्त पर अनुपम को गायब करने का अंदेशा भी जताया था. सहायक थानाध्यक्ष ने दर्ज प्राथमिकी व उसमें तीन नाबालिग की नामजदगी पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिग के घर छापेमारी कर बीते बुधवार को उठाकर थाने लायी. उसके बाद तीनों नाबालिग से
अलग अलग घंटो सहायक थानाध्यक्ष ने पूछताछ की लेकिन उन्हें किसी प्रकार की सफलता हाथ न लगी. अंतत: किसी पकड़े गये नाबालिग से किसी प्रकार का सुराग नहीं मिलने की स्थिति में सहायक थाना पुलिस ने उन नाबालिग लड़कों को उसके परिजन के सुपूर्द कर दिया. साथ ही सहायक थाना पुलिस ने नाबालिग के परिजन को यह भी कहा कि जब जरूरत पड़ने पर पुलिस उससे दोबारा पूछताछ कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement