कटिहार : प्राणपुर थाना क्षेत्र के रोशना ओपी निवासी एक पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही उसने आशंका भी जतायी है कि जिस महिला के साथ उसे देखा गया है, वह मानव तस्करी से जुड़ी है. घटना बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी तो दर्ज कर ली गयी है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी मामले में रोशना ओपी पुलिस कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. पीड़ित पिता ने प्राणपुर के रोशना ओपी पुलिस को एक जुलाई को अपनी पुत्री के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पीड़ित पिता ने आवेदन में दर्शाया था कि उसकी पुत्री अपनी सहेली रूबी कुमारी पिता प्रमोद साह के साथ 27 जून को ही घर से निकली. उसके बाद से वह अबतक लापता है. उसकी पुत्री को रूबी की दादी गुलाबी पति स्व गोपाल साह,
जितनी उर्फ पति स्व रमेश साह, डोली कुमारी पिता रमेश साह के साथ देखा गया है. इन सभी के साथ झारखंड के साहेबगंज तेतलिया थाना तीनपहाड़ निवासी पूरण साह उर्फ मिरचइया भी था, जो जितनी का भाई है. पीड़ित पिता ने मिरचइया पर भी आरोप लगाया कि वह लड़की बेचने का धंधा करता है. फिलहाल 13 दिन से लापता बच्ची का कोई सुराग नही मिल पाने के कारण माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है. अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी को लेकर लगातार थाना व पुलिस पदाधिकारी के चक्कर काट रहा है. बावजूद अब तक पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. इस संदर्भ में रोशना ओपी प्रभारी असलम शेर अंसारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस नामजद आरोपित से पूछताछ कर रही है. मोबाइल का सीडीआर भी खंगाला जा रहा है. बरामदगी के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि मामला अपहरण का है या फिर कुछ और.