कटिहार/साहिबगंज : कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क मार्ग के मनिहारी थाना क्षेत्र के रसुलपुर में ट्रक व बराती से लदी ऑटो की आमने सामने टक्कर में एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर […]
कटिहार/साहिबगंज : कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क मार्ग के मनिहारी थाना क्षेत्र के रसुलपुर में ट्रक व बराती से लदी ऑटो की आमने सामने टक्कर में एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व गंभीर रूप से घायल को सदर अस्पताल भेज दिया. इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुर्घटना ग्रस्त ऑटो व ट्रक को जब्त कर ट्रक के खलासी को हिरासत में ले लिया है. मनिहारी थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ कटिहार सदर अस्पताल पहुंच गयी. पुलिस मृतक के परिजन का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने भेज दिया.
पुलिस ने घायल व मृतक के परिजन के बयान दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज मखदुमपुर निवासी मो खतीब के पुत्र की शादी में हफलागंज से तकरीब एक सौ बीस से अधिक बारात झारखंड के साहेबगंज रेलवे स्टेशन रोड के लिए रविवार को गयी थी. रविवार की रात खतीब के पुत्र का निकाह संपन्न हो गया. शादी संपन्न होने के बाद विदाई में देरी तथा वाहन को एलसीटी से पार करने वाले झमेले को देखते हुए कुछ बाराती घर लौटने की सोचने लगे.
तीन की मौत आधा दर्जन बाराती घायल
ट्रक व ऑटो की आमने सामने भिड़ंत में तकरीबन दस बाराती घायल हो गये. मनिहारी थानाध्यक्ष सह इस्पेक्टर चंद्रप्रकाश को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सक ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए आधा दर्जन घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में अब्दूल शकुर (62) पिता स्व जलील मखदुमपुर हफलागंज, अशदुल्ला (07) पिता मो शारिक की मौत हो गयी. इधर मो युसुफ (70) पिता कैलू मियां जिला पूर्णिया जोड़गांव निवासी, हाजी आबिद हुसैन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक डॉ एस एन राय ने घायल को बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां मो युसुफ ने दम तोड़ दिया. इधर घायलों में मो चांद पिता जमील मखदुमपुर, मो मोईन रजा सहित अन्य का इलाज सदर अस्पताल हो रहा है. घटना बाबत मनिहारी थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पुलिस दलबल के साथ कटिहार पहुंचे तथा मृतक के परिजन व घायल का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.