कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड-1 स्थिति प्रो अशोक कुमार के घर शनिवार की रात चोरों ने ग्रिल का लॉक तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और 1.25 लाख रुपये के सामान चुरा ले गये. सुबह घटना की सूचना गृह स्वामी ने सहायक थाना पुलिस को दी. सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की. सुरतुलसी कॉलेज के प्रो शोक कुमार व उनकी पत्नी (मनिहारी स्वास्थ्य केंद्र में एनएम के पद पर कार्यरत हैं) शनिवार की रात खाना खा कर सो गये. सुबह जब दोनों की आंख खुली, तो देखा कि घर के सारे समान बिखरे पड़े हैं. चोरों ने आलमारी का लॉक तोड़ कर जेवर आदि चुरा लिया था.
Advertisement
प्रोफेसर के घर चोरी, स्प्रे कर गृहस्वामी को किया अचेत
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड-1 स्थिति प्रो अशोक कुमार के घर शनिवार की रात चोरों ने ग्रिल का लॉक तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और 1.25 लाख रुपये के सामान चुरा ले गये. सुबह घटना की सूचना गृह स्वामी ने सहायक थाना पुलिस को दी. सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन […]
स्प्रे कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम : प्रो अशोक कुमार ने बताया कि वे दोनों जब भी रात में सोते हैं, तो दो तीन बार उनकी नींद टूट जाती है. साथ ही किसी प्रकार की आहट
प्रोफेसर के घर…
पर भी उनकी आंख खुल जाती है. लेकिन, बीती रात उन्हें क्या हुआ पता नहीं. वे लोग खिड़की के बगल में सो रहे थे. संभवत: चोरों ने कुछ स्प्रे कर दिया, जिस कारण वे लोग बेहोश हो गये. उसके बाद चोर ग्रिल का ताला तोड़ अंदर घुसे व चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन लोगों ने ताला तोड़ने की आवाज भी नहीं सुनी और न ही उनकी नींद टूटी. चोर आराम से चोरी कर निकलते बने और उन लोगों की नींद सुबह टूटी.
चोर बेकार सामान बांसबाड़ी में फेंके :
चोर घर से कई बक्से व बैग भी अपेन साथ लेकर गये. घर से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बांस की झाड़ी में बक्से का लॉक तोड़ कर कीमती समान ले लिये व बक्से को वहीं छोड़ दिया. लोगों ने वहां बिखरे सामान को देख इसकी सूचना प्रो अशोक को दी. लगभग 1.25 लाख की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 15 हजार रुपये नकद, आभूषण व कपड़े शामिल हैं. पुलिस चोर की तलाश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement