कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के बैगना सत्संग मंदिर वार्ड नंबर 22 के वार्ड पार्षद के रिश्तेदार प्रदीप सिंह की मंगलवार की रात अपराधियों ने तेजाब डालकर हत्या कर दी. शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया से बुधवार को बरामद किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व परिजन का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Advertisement
कटिहार : तेजाब डाल कर युवक की हत्या अधजला शव बरामद
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के बैगना सत्संग मंदिर वार्ड नंबर 22 के वार्ड पार्षद के रिश्तेदार प्रदीप सिंह की मंगलवार की रात अपराधियों ने तेजाब डालकर हत्या कर दी. शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया से बुधवार को बरामद किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व परिजन का बयान दर्ज कर […]
बाजार जाने के लिए निकला था प्रदीप :वार्ड आयुक्त के करीबी रिश्तेदार प्रदीप सिंह (30) सत्संग मंदिर बैगना निवासी मंगलवार को घर से बाजार जाने के लिए निकला. प्रदीप रोज केला बेचने बाजार जाता था और शाम तक लौट आता था. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो पिता सतीश सिंह चिंतित हो गये. वह उसे ढूंढने निकले, लेकिन उसका पता नहीं चला. सतीश सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह मनिया में एक शव मिलने की सूचना मिली. वह भागे-भागे घटनास्थल पहुंचे,
तो वहां प्रदीप का अधजला शव पड़ा था. सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. हत्या किस वजह से हुई
है, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि एसिड पिला कर प्रदीप की हत्या की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement