28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 31 को जाम किया अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत

एनएच 31 कटरिया सिम्मड़ गाछ के समीप हुई दुर्घटना कुरसेला : एनएच 31 कटरिया सिम्मड़ गाछ के समीप बुधवार को टैंकलॉरी से कुचल कर सेवानिवृत रेलकर्मी की मौत हो गयी. इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. मृत श्याम ठाकुर (60) थाना क्षेत्र के कटरिया गांव […]

एनएच 31 कटरिया सिम्मड़ गाछ के समीप हुई दुर्घटना

कुरसेला : एनएच 31 कटरिया सिम्मड़ गाछ के समीप बुधवार को टैंकलॉरी से कुचल कर सेवानिवृत रेलकर्मी की मौत हो गयी. इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. मृत श्याम ठाकुर (60) थाना क्षेत्र के कटरिया गांव के रहने वाले थे. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. तकरीबन दो घंटे बाद सीओ धीर बालक राय, थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, मुखिया बबलू कुमार के प्रयास से जाम हटाया गया.
सीओ ने आक्रोशितों को मृतक के परिजनों को आपदा राहत सहायता के तहत चार लाख मुआवजा राशि दिलाये जाने का भरोसा दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि श्याम ठाकुर कुरसेला से घर लौट रहे थे. इसी बीच कुरसेला से नवगछिया की ओर जा रहे टेंकलॉरी उन्हें कुचलते हुए यात्री शेड से टकरा कर पलट गया. टेंकलॉरी तेल लेने बरौनी जा रहा था. वहां मौजूद लोगों ने टेंकलॉरी के चालक-खलासी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थाना पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए कटिहार भेज दिया. घटना के बाद मृत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया गया कि मृत श्याम ठाकुर एक माह पूर्व ही सेवानिवृत हुए थे.
ट्रक दुर्घटनाग्रस्त: मनसाही. थाना क्षेत्र के हफलागंज चौक के समीप बुधवार की सुबह करीब आठ बजे कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क पर मनिहारी की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा खाली ट्रक हफलागंज चौक के समीप सड़क से नीचे उतर एक पेड़ से जा टकराया. इस घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया. घटनास्थल के समीप सड़क के नीचे बैठे लोग भी संयोग से ही बचे. बाद में ट्रक को क्रेन से खींच कर ऊपर किया गया. इस कारण मुख्य सड़क पर घंटों जाम लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें