21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षिप्त अस्पताल पहुंचा, पर भाग खड़े हुए डॉक्टर

फलका: फलका बाजार में कई दिनों से एक विक्षिप्त युवक जख्मी हालत में तड़प रहा था. जख्म इतना गहरा था कि उसमें कीड़े पड़ गये थे. साथ ही जख्म से बदबू भी आ रही थी. जख्मी हालत होने से वह कहीं आने-जाने में असमर्थ था. लिहाजा कई दिनों से वह भूखे प्यासे घुट-घुट कर जी […]

फलका: फलका बाजार में कई दिनों से एक विक्षिप्त युवक जख्मी हालत में तड़प रहा था. जख्म इतना गहरा था कि उसमें कीड़े पड़ गये थे. साथ ही जख्म से बदबू भी आ रही थी. जख्मी हालत होने से वह कहीं आने-जाने में असमर्थ था.

लिहाजा कई दिनों से वह भूखे प्यासे घुट-घुट कर जी रहा था. बदबू की वजह से वह जहां भी जाता, लोग उसे खदेड़ने लगते. पर कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था. इससे उसकी स्थिति बिगड़ती जा रही थी. आखिर कार प्रभात खबर में शुक्रवार को जब दर्द से तड़प रहा, पर कौन कराये इलाज, शीर्षक से खबर छपी, तो चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके सिंह ने एंबुलेंस भेजा व जख्मी विक्षिप्त युवक को अस्पताल लाया गया. जब जख्मी विक्षिप्त युवक अस्पताल पंहुचा, तो वहां अजीब स्थिति पैदा हो गयी.

उसके जख्म की बदबू से डॉक्टर अपना फर्ज भूल कर भाग खड़े हुए. नर्स भी अपने-अपने क्वार्टर में घुस गयीं. इससे अस्पताल में भी विक्षिप्त युवक घंटों तक दर्द से तड़पता रहा. आखिरकार मेहतर चंदन ने मानवता का परिचय देते हुए उसका प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें