34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: बाहुबली अनंत सिंह के बेहद खास कार्तिक कुमार, अपहरण केस की सुनवाई के ठीक पहले मंत्री पद से इस्तीफा

Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही विवादों में घिरे राजद कोटे के मंत्री कार्तिक कुमार ने इस्तीफा दे दिया. बाहुबली अनंत सिंह के बेहद खास कार्तिक कुमार के बारे में जानें...

Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही जब मंत्री पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी तो कुछ चेहरों के चयन पर जमकर विवाद हुआ. विपक्ष ने कई नये मंत्रियों को लेकर सरकार को घेरा. उनमें एक रहे राजद नेता कार्तिक कुमार (Karkit Kumar Minister). जिन्हें नीतीश कुमार की कैबिनेट में विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गयी. मंत्री पद मिलने के बाद कार्तिक कुमार एक अपहरण मामले के विवाद में घिरे. वहीं बुधवार को उनका मंत्रालय बदला गया और कुछ ही घंटे बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

अपहरण मामले में घिरे, बदला गया मंत्रालय

बिहार में नयी सरकार के गठन के बाद कार्तिक कुमार को विधि विभाग की जिम्मेवारी दी गयी. विपक्ष ने कार्तिक कुमार से जुड़ा एक अपहरण मामला सामने लाया और मंत्री पद मिलने का जमकर विरोध किया. विवाद बढ़ता गया और मंगलवार देर शाम उनका विभाग बदल दिया गया.

मंत्रालय बदलते ही दिया इस्तीफा

कार्तिक को विधि मंत्री के बदले अब गन्ना उद्योग मंत्री बनाया गया था. वहीं शमीम अहमद को गन्ना उद्योग विभाग के बदले विधि विभाग सौंपा गया था. लेकिन अगले दिन बुधवार सुबह ही कार्तिक कुमार ने अपना इस्तीफा सौंप दिया.

सुनवाई के ठीक पहले इस्तीफा

कार्तिक कुमार 2014 में बिहटा के जिस अपहरण कांड को लेकर विवादों में घिरे, उसपर 1 सितंबर को ही सुनवाई होनी थी. उन्हें जिस दिन कोर्ट में हाजिर होना था, उसी दिन मंत्री पद की शपथ लेकर विवादों में घिर गये थे.

Also Read: विवादों में घिरे कार्तिक ने मंत्री बनने के 15वें दिन दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार ने बदला था विभाग
द्रहवें दिन ही सरकार की कैबिनेट से बाहर

कार्तिक कुमार ने इस्तीफा सौंपा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश पर राज्यपाल फागू चौहान ने इस्तीफा को स्वीकार कर लिया. कार्तिक कुमार अब राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रहे. अब गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया. मंत्री बनाये जाने के बाद से ही विवादों में घिरे कार्तिक कुमार पंद्रहवें दिन ही सरकार की कैबिनेट से बाहर हो गये.

बाहुबली अनंत सिंह के बेहद खास ‘मास्ट साहेब’

बता दें कि कार्तिक कुमार मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह के बेहद खास व भरोसेमंद के रूप में जाने जाते हैं. अनंत सिंह उन्हें मास्टरसाहेब कहकर पुकारते हैं. अनंत सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं और एक अपराधिक मामले में उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो चुकी है. राजद ने कार्तिक कुमार को विधान परिषद चुनाव में पटना से खड़ा किया और वो जीते थे.

लालू यादव ने दिया था टिकट

कार्तिक कुमार का कद राजद में किस स्तर पर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब उम्मीदवारों का एलान किया जा रहा था तब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कार्तिक कुमार के नाम का एलान अलग से किया था. उन्होंने कार्तिक कुमार को मिलने बुलाया और सबसे ये अपील की थी कि कार्तिक कुमार को हर हाल में सभी समर्थन देकर जीत दिलाएं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें