14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाटा के आरओ प्लांट में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

थाना क्षेत्र के हाटा नगर में स्थित एक आरओ प्लांट में शुक्रवार की सुबह फंदे से लटकता एक युवक का शव बरामद हुआ. शव के मिलते ही हाटा बाजार में सनसनी फैल गयी

चैनपुर. थाना क्षेत्र के हाटा नगर में स्थित एक आरओ प्लांट में शुक्रवार की सुबह फंदे से लटकता एक युवक का शव बरामद हुआ. शव के मिलते ही हाटा बाजार में सनसनी फैल गयी और मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक युवक हाटा बाजार निवासी संतोष कुमार बिंद का 21 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार बिंद बताया जाता है. इस घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. घटना के संबंध में पता चला है कि अनीश हाटा के ही मेढ़ रोड में स्थित एक आरओ प्लांट में गाड़ी चलाने का कार्य करता था, जिसका शव शुक्रवार की सुबह आरओ प्लांट में ही संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला. जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक तरफ अनीश के पिता संतोष बिंद की आंखें पथरा गयी, वहीं दूसरी तरफ उसकी मां उर्मिला देवी के आंसू मानो रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी. मौके पर जुटे लोगों द्वारा परिजनों को ढांढ़स बंधाया जा रहा था. मृतक के माता-पिता व दो भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है. # आरओ प्लांट में ही करता था गाड़ी चलाने का कार्य – थाना क्षेत्र के हाटा नगर के मेढ़ रोड में स्थित आरओ प्लांट में अनीश गाड़ी चलाने का कार्य करता था और जहां भी पानी की मांग होती थी, वहां पानी पहुंचाने का कार्य उसके द्वारा किया जाता था. प्रतिदिन आरओ प्लांट से होने वाले पानी सप्लाई का कार्य भी उसके द्वारा ही किया जाता था. पता चला है कि अनीश रात में प्लांट पर ही सोता था. गुरुवार की रात भी खाने के बाद वह आरओ प्लांट पर सोने के लिए गया था. अब वहां रात में ऐसा क्या हुआ कि उसका शव शुक्रवार की सुबह फंदे से लटकते मिला. अनीश के फंदे से लटकने की सूचना जैसे ही हाटा के लोगों को मिली, आरओ प्लांट पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. # शव देख कर परिजनों में मचा कोहराम अनीश के फंदे से लटकते मिले शव के मामले में परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जतायी जा रही है. परिजनों का कहना है कि जैसे ही उन्हें इस घटना की सूचना मिली, मौके पर पहुंचे. लेकिन, जब वे आरओ प्लांट पर पहुंचे तो पाया कि अनीश का शव फर्श पर लिटाया गया था, जबकि उन्हें सूचना फंदे से लटकने की दी गयी थी. परिजनों का कहना था कि अनीश के साथ क्या हुआ और कैसे उसकी मौत हुई, उन्हें नहीं पता. लेकिन उन्हें इस बात की आशंका जरूर है कि अनीश की हत्या की गयी है. शव देख कर परिजनों में कोहराम मच गया. # साथ रहे कर्मियों ने कहा-सुबह हुई जानकारी हाटा बाजार में अनीश बिंद की मौत चर्चा का विषय बना है, हर तरफ इसी बात को लेकर बातें हो रही है कि अनीश आखिर फंदे से क्यों लटका. अनीस जब फंदे से लटक रहा था तो उसके साथ सोने वाले अन्य कर्मियों को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई. पता चला है कि प्लांट पर अनीश के साथ कुछ और कमी भी रात में सोते थे. कर्मियों के मुताबिक रात में क्या हुआ उन्हें कुछ पता नहीं चला, लेकिन जब सुबह उठे, तो देखा कि प्लांट की छत में लगे एंगल में बंधे रस्सी से अनीश का शव लटक रहा है. कर्मियों ने बताया कि इसकी जानकारी आरओ प्लांट के मालिक व पुलिस को दी गयी और रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा गया. # क्या कहते हैं थानेदार- इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पहले कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी. उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है, जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें