मोहनिया सदर : प्रखंड मुख्यालय में डेढ़ करोड़ की लागत से अनुमंडल का पहला बुनियाद केंद्र के निर्माण को लेकर जमीन की मापी मंगलवार को करायी गयी. इस भवन का निर्माण 6500 एक्सक्वायर फुट में होगा. इस भवन में दिव्यांग, विधवा सहित वृद्धों को हर तरह की सुविधाएं मुफ्त में दी जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोशल वेलफेयर(एसएसयूपीएसडब्ल्यू) के जिला प्रबंधक मनोहर पासवान ने बताया कि जिला के चैनपुर प्रखंड में व मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय में एसडीपीओ आवास के पीछे इस भवन का निर्माण कराया जायेगा.
इसके निर्माण से क्या मिलेगा लाभ: इस भवन के निर्माण से वैसे अनुमंडल के सभी दिव्यांग, वृद्ध व विधवाओं को सभी तरह की सुविधाएं दी जायेगी. दिव्यांगों के लिए ट्राइ साइकिल, वैशाखी, व्हीलचेयर सहित सभी तरह के उपकरण नि:शुल्क दिया जायेगा, जिससे इन दिव्यांगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
वैसे वृद्ध जिनके परिजन उनके स्वास्थ्य की देखभाल नहीं कर सकते है, वैसे लोगों के इलाज के लिए जिला के सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया जायेगा. जिन वृद्धों को दिखायी पड़ने में समस्या होगी. उनके लिए यहां नेत्र सहायक उपस्थित रहेंगे, जो उनकी आंखों की जांच कर चश्मा आदि फ्री देंगे. यदि आंख में कोई जटिल बीमारी है तो वैसे रोगियों को इलाज के लिए जिला में कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास भेजा जायेगा.
साथ ही, जो लोग आर्थों रोग से पीड़ित होंगे, उनके इलाज के लिए हड्डी, जोड़ व नस रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज कराया जायेगा. ऐसे मरीजों जो दूर दराज गांवों के रहनेवाले हैं और वे किसी कारणवश इलाज कराने के लिए नहीं आ सकते है. वैसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 12 लाख की लागत से फिजियोथ्रेफिस वैन (संजीवनी वाहन) से नि:शुल्क अस्पताल पहुंचाया जायेगा.
साथ ही वैसी विधवा महिलाएं जिनको उनके घर के सदस्य परेशान करते या उनके जगह जमीन से उनको बेदखल करते है. वैसे लोग यदि इस केंद्र पर आते है तो उनको नि:शुल्क विधिक यानी कानूनी सहायता दी जायेगी. इसके लिए विधि विशेषज्ञ यहां उपस्थित रहेंगे. ऐसे लोगों को रहने व खाने की यहां नि:शुल्क सुविधा दी जायेगी.
इस बुनियाद केंद्र के खुलने से उपेक्षित दिव्यांग, विधवा व वृद्धों को किसी पर आश्रित हो उपेक्षा का दंश अब नहीं झेलना पड़ेगा. इसका निर्माण खाता संख्या 700 व प्लाट संख्या 1179 पर विश्व बैंक संपोषित बिहार एकीकृत सामाजिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के माध्यम से समाज कल्याण विभाग द्वारा बुनियाद केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. भूमि मापी के दौरान सीओ राकेश कुमार सिंह, बीडीओ अरुण सिंह सहित कई पदाधिकारी व अमीन उपस्थित थे.