36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तत्काल टिकट के लिए देर रात से ही लाइन

नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट, यात्रियों को हो रही है घोर परेशानी भभुआ सदर : गरमी की छुट्टियों के कारण ट्रेनों के सफर में इन दिनों जबरदस्त मारामारी है. जून में लंबी दूरी के किसी भी ट्रेन में टिकट का आरक्षण खाली नहीं है. आलम यह है कि लंबी दूरी के ट्रेन में सफर के […]

नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट, यात्रियों को हो रही है घोर परेशानी

भभुआ सदर : गरमी की छुट्टियों के कारण ट्रेनों के सफर में इन दिनों जबरदस्त मारामारी है. जून में लंबी दूरी के किसी भी ट्रेन में टिकट का आरक्षण खाली नहीं है. आलम यह है कि लंबी दूरी के ट्रेन में सफर के लिए यदि तत्काल आवश्यकता पड़ जाये तो टिकट के लिए तत्काल टिकट सेवा के अतिरिक्त कोई और चारा नहीं बचता है.

लेकिन, तत्काल टिकट भी इतनी आसानी से नहीं मिल रही है. शहर के रिक्रिएशन क्लब में स्थित आरक्षण केंद्र में तत्काल टिकट के लिए देर रात से ही लाइन लग जा रही है. उधर, नगर पर्षद चुनाव के समाप्त होते ही लोगों के वापस परदेश जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस कारण ट्रेन में काफी भीड़ है. हालांकि, रेलवे को इससे आय में काफी वृद्धि हो रही है. बुधवार को मुंबई के लिए तत्काल टिकट लेने आये वीआइपी कॉलोनी के राजेश सिंह, राहुल शुक्ला ने बताया कि मुंबई जाना बेहद जरूरी है, रात से तत्काल टिकट के लिए नंबर लगाये हुए हैं.

लेकिन, काफी मशक्कत के बावजूद केवल एक ही टिकट निकल पायी है. नंबर में लगी पश्चिम बाजार की सुधा देवी ने बताया कि तीन दिन से दिल्ली जाने के लिए कंर्फम टिकट कराने आ रही हूं. लेकिन, न तो सामान्य रूप से और न ही तत्काल में टिकट मिल पा रहा है. ये हाल प्रतिदिन आरक्षण केंद्र पर रिजर्वेशन कराने आनेवाले लोगों की है. खासकर दिल्ली, मुंबई सहित ठंडे स्थान पर जानेवाली किसी भी ट्रेन में फिलहाल 400 से अधिक वेटिंग हैं. इसके चलते लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. तत्काल टिकट की भी यही स्थिति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें