Advertisement
गुजर गये पांच साल, नहीं बदली सूरत
मोहनिया शहर : स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड चार में पिछले पांच वर्षों में कुछ सड़कें तो बनी हैं, लेकिन दूसरी तरह की जरूरतों अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. वार्ड में कूड़ा उठाव से लेकर नली, गली व बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. सोमवार को प्रभात खबर की टीम पांच […]
मोहनिया शहर : स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड चार में पिछले पांच वर्षों में कुछ सड़कें तो बनी हैं, लेकिन दूसरी तरह की जरूरतों अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. वार्ड में कूड़ा उठाव से लेकर नली, गली व बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. सोमवार को प्रभात खबर की टीम पांच वर्षों में हुए वार्ड में कार्य का जायजा लिया, जिसके अंतर्गत वार्ड में जहां-तहां कूड़ा फेंका हुआ था. एक भी वार्ड में कूड़ेदान नहीं दिखा.वार्ड में ही काली स्थान के पास बने घरों तक जाने के लिए एक अदद सड़क नहीं बनी. लोगों ने मिट्टी का भराव कर किसी तरह एक पगडंडी बना दी है.
लोगों का कहना है कि सभी टैक्स नगर पंचायत को देते हैं, लेकिन सुविधा कुछ भी नहीं है. घरों तक बिजली बांस के सहारे पहुंचायी जा रही है. कूड़ा उठाव ढंग से नहीं होता है. कई-कई दिन तक कूड़ा पड़ा रहता है जिससे दुर्गंध निकलता रहता है. रोड व पानी के साथ ही जलजमाव की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. लोग पानी की निकासी व सफाई को लेकर काफी चिंतित हैं. वार्ड में एक विद्यालय है, जिसका अपना भवन व हर तरह की सुविधा है. पढ़ाई भी होती है, लेकिन बच्चों का भीड़ अधिक है, क्योंकि बगल के वार्ड तीन के भी बच्चे पढ़ने के लिए इसी स्कूल में आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement