भभुआ नगर : कुदरा के राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक को निलंबित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा मोहनिया एसडीओ ने जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह से की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम द्वारा जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में कहा गया कि कुदरा के करमा गांव में अतिक्रमण हटाये जाने के क्रम […]
भभुआ नगर : कुदरा के राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक को निलंबित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा मोहनिया एसडीओ ने जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह से की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम द्वारा जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में कहा गया कि कुदरा के करमा गांव में अतिक्रमण हटाये जाने के क्रम में वैसे परिवार जिनको वास भूमि उपलब्ध नहीं है.
उन्हें मौजा भरिगांवां में वास भूमि उपलब्ध कराने के लिए राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक रामा शंकर पांडेय को निर्देशित किया गया था. इस क्रम में मौजा भरिगांवां की प्रस्तावित भूमि का नजरी नक्शा एवं जांच प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, इस दिशा में कर्मचारी द्वारा कोई काम नहीं किया गया. कर्मचारी की लापरवाही के कारण वास भूमि रहित परिवारों को वासभूमि उपलब्ध कराने से संबंधित सरकार की महत्वकांक्षी योजना में कोई प्रगति नहीं हुई और न ही कर्मचारी द्वारा इस संबंध में कोई पहल की गयी.
भ्रष्टाचार का भी है आरोप : एसडीओ द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि कर्मचारी हमेशा भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अपनी इच्छानुसार काम करते हैं. वह न तो वरीय अधिकारी से किसी काम से संदर्भ में सलाह या निर्देश लेते हैं और न ही वरीय पदाधिकारियों के दिये गये निर्देश को अमल में लाते हैं.
उनकी लापरवाही के कारण करमा गांव में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो चुकी है. पत्र के अनुसार उनकी लापरवाही के कारण अंचल निरीक्षक व कुदरा सीओ के साथ मारपीट की घटना भी हो चुकी है. कर्मचारी द्वारा सरकारी काम में उदासीनता बरती जा रही है और तो और वरीय अधिकारियों के आदेश की भी धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. एसडीओ ने राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक रामाशंकर पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा जिलाधिकारी से की है.