24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक शहर की मुख्य सड़क पर मची रही अफरातफरी

भभुआ सदर : सोमवार को तीन घंटे तक शहर की मुख्य सड़क पर अस्पताल से लेकर स्टेडियम गेट तक अफरातफरी का माहौल रहा. देखते ही देखते दो बजे उक्त सड़क रणक्षेत्र में बदल गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों द्वारा सदर अस्पताल के समीप शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया गया और सरकार […]

भभुआ सदर : सोमवार को तीन घंटे तक शहर की मुख्य सड़क पर अस्पताल से लेकर स्टेडियम गेट तक अफरातफरी का माहौल रहा. देखते ही देखते दो बजे उक्त सड़क रणक्षेत्र में बदल गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों द्वारा सदर अस्पताल के समीप शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया गया और सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम में फंसे पिकअप व ऑटो चालकों के साथ मारपीट की गयी.
इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इसके बाद आक्रोशित लोग युवक के शव को लेकर पटेल चौक जाम करने जाने लगे, जिन्हें भभुआ पुलिस द्वारा सदर अस्पताल के पश्चिमी गेट पर रोका गया. लेकिन, आक्रोशित लोग पुलिस से भी उलझते हुए शव को लेकर पैदल ही पटेल चौक की ओर जाने लगे. लेकिन, स्पेशल कमांडों दस्ता व पुलिस द्वारा रेक्रिएशन क्लब के समीप आक्रोशित लोगों पर लाठी भांजते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेते आयी. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की. पुलिस का गुस्सा भी आक्रोशित पर जमकर बरसा. सदर अस्पताल में पुलिस कब्जे में लाये गये युवक के शव का सीएस के निर्देश पर डॉक्टर जितेंद्र नारायण सिंह व डॉक्टर राजेश कुमार सिंह सहित अन्य डॉक्टर की बनी कमेटी द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. गौरतलब है कि शहर से सटे दुमदुम गांव में सोमवार को भाई-भाई के बीच आपसी दुश्मनी में होनेवाले दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत युवक महेसुआं गांव के मनीष कुमार सिंह की शादी दुमदुम गांव के जयनाथ सिंह की बेटी से होनेवाली थी.
हत्या आरोपितों की सघनता से हो रही तलाश : वार्ड सदस्य की हत्या मामले में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के पिता के बयान पर मुख्य आरोपित जयगोविंद सिंह व उसके भाई राजेश कुमार सिंह पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सघनता से दोनों आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है. उन्होंने हत्या के बाद शहर में सड़क जाम व उपद्रव मचाने पर कहा कि इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई करेगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें