कर्मनाशा (कैमूर) : दुर्गावती थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव के पूरब नहर पथ पर बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखा कर आभूषण व्यवसायी से हजारों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिये. घटना के बाद बदमाश पश्चिम की ओर नहर पथ से भाग निकले.
जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी संजय सेठ का देवहलियां-रामगढ़ में आभूषण की दुकान है. संजय सेठ बुधवार की शाम दुकान बंद कर बाइक से अकेले घर लौट रहे थे. सेठ एक बैग में 15 ग्राम सोना, चांदी के तीन पायल, एक पैजनी ( दो सौ ग्राम का) अपने साथ लेकर लौट रहे थे. जेवरात की कीमत 50 हजार रुपये बतायी जा रही है.
जैसे ही व्यवसायी तिरोजपुर गांव के समीप पहुंचे कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश हथियार दिखा कर आभूषणों से भरा बैग छीन लिया और पश्चिम की ओर भाग निकले. बदमाश देवहलियां से ही व्यवसायी का पीछा कर रहे थे. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने मामले की छानबीन की. उन्होंने बताया कि बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापामारी जारी है. बहुत जल्द ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे.