रामगढ़(कैमूर) : थाना क्षेत्र के देवहलिया बाजार से शुक्रवार को एक सब्जी की दुकान से उत्तर प्रदेश (यूपी) की पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. हालांकि, पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस ने कट्टा भी बरामद किया है. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने उक्त जगह पहुंच मामले की छानबीन कर दी है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के गिरफ्तार कर ले जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी, जिसको लेकर स्थानीय पुलिस पसोपेश में पड़ गयी है. समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम का पता नहीं चल पाया था. उधर, ग्रामीणों में इसको लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं.