ट्रॉमा सेंटर में लगाये गये हैं स्पेशल बेड व मॉनीटर
मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में बनाये गये छह बेड के मिनी ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के साथ-साथ मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल का भी कायाकल्प हो गया. गौरतलब है कि अनुमंडलीय अस्पताल के नये भवन के ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी कक्ष बनाया गया है.
इसमें महिला चिकित्सक के लिए अलग कक्ष बनाया गया है. वहीं, डेंटल के लिए अलग कक्ष बनाया गया है. इससे पहले एक ही कमरे में चार डॉक्टर बैठ कर ओपीडी चलाते थे. इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर ही पैथोलॉजी जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सभी एक ही जगह शिफ्ट किया गया है, जिससे मरीजों को सहूलियत होगी.
उधर, अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को बैठने के लिए चेयर से लेकर गलियारे में पंखे तक लगा दिये गये हैं. हालांकि, मिनी ट्रॉमा सेंटर के लिए कोई अलग से अभी डॉक्टर नहीं है.
इमरजेंसी ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर ही ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का इलाज करेंगे. उधर, ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन के मौके पर मंगलवार की शाम डीएम राजेश्वर प्रसाद ने अस्पताल की सफाई पर जो दिया. डीएम ने कहा कि अस्पताल की नियमित सफाई की जानी चाहिए.
सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी: अनुमंडलीय अस्पताल के साथ-साथ ट्रॉमा सेंटर में कुल मिला कर आठ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इनकी मॉनीटरिंग उपाधीक्षक के कार्यालय से हो रही है. जानकारी के अनुसार मोहनिया का उक्त अस्पताल पहला अस्पताल है, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. उधर, उद्घाटन की रात मंगलवार को अस्पताल से 10 बल्ब की चोरी भी हो गयी, अस्पताल उपाधीक्षक ने गार्ड से पूछताछ की है.