28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले एक सप्ताह तक गरमी से राहत नहीं

भभुआ सदर : शहर का तापमान इन दिनों चरम पर है. दिन में तेज धूप व उमस के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह सात बजे से ही तेज धूप निकल जा रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जा रहा है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान […]

भभुआ सदर : शहर का तापमान इन दिनों चरम पर है. दिन में तेज धूप व उमस के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह सात बजे से ही तेज धूप निकल जा रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जा रहा है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार चला गया.
तापमान के बढ़ जाने से लोगों की दिनचर्या पर भी काफी असर पड़ा है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि तामपान अगले एक सप्ताह तक यथावत रहेगा. लोगों को फिलहाल गरमी व उमस से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. गरमी बढ़ते ही शहर में बिजली सप्लाइ में भी कटौती की जाने लगी है, जिससे लोगों के लिए गरमी से निबटना मुश्किल हो रहा है. दिन के 12 बजते ही तापमान अपने उच्चतम स्तर पर आ जा रहा है. कड़क धूप के चलते लोग अपने ज्यादातर काम सुबह में ही निबटा ले रहे हैं. शहर के अधिकतर गली-मुहल्लों की सड़क पर सन्नाटा छा जा रहा है. हालांकि, नप चुनाव को लेकर गली मुहल्लों में गहमागहमी तो हैं, लेकिन लोग उमसभरी गरमी व प्रचंड धूप के चलते दोपहर में वोट के लिए घूम रहे प्रत्याशियों से दूरी बनाये रहते हैं.
बाजारों में भी कम हुई रौनक: इस गरमी का असर आम जनजीवन के साथ-साथ शहर के प्रमुख बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. दिन के 12 से चार बजे तक शहर के एकता चौक, पश्चिम बाजार, पुराना चौक, पटेल चौक जैसे प्रमुख बाजारों में दुकानों पर ग्राहकों की कमी देखी जा रही है. हालांकि, लगन का महीना होने के कारण शादी-ब्याह वाले घरों की खरीदारी दिन में भी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें