Advertisement
पीएनबी के समीप सालों भर जलजमाव
नाली से निकलनेवाली दुर्गंध से लोग बेहाल नाले के ओवरफ्लो होने से समस्या हुई उत्पन्न रामगढ़ सदर : स्थानीय बाजार स्थित दुर्गा चौक से उत्तर तरफ जानेवाली पथ में पंजाब नेशनल बैंक के समीप सड़क के किनारे सालों भर जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है. इस दौरान फिसल कर गिरने से प्राय: लोग चोटिल […]
नाली से निकलनेवाली दुर्गंध से लोग बेहाल
नाले के ओवरफ्लो होने से समस्या हुई उत्पन्न
रामगढ़ सदर : स्थानीय बाजार स्थित दुर्गा चौक से उत्तर तरफ जानेवाली पथ में पंजाब नेशनल बैंक के समीप सड़क के किनारे सालों भर जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है. इस दौरान फिसल कर गिरने से प्राय: लोग चोटिल होते रहते हैं. लेकिन, आज तक नाले की सफाई पर किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट नहीं हो पा रहा है. बाजारवासियों के घरों का पानी सीधे सड़क पर आकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का दावत देता है.
सड़क की पीसीसी ढलाई के लिए प्राक्कलन तैयार करनेवाले अभियंता की नजर शायद इस पर नहीं गयी.फिलहाल घरों से निकलने वाले कचरों व गंदा पानी से सड़क पर इतनी काई जमी है कि रात में कौन कहे दिन में भी सड़क से साइकिल या पैदल जाना खतरनाक साबित होता है. पंजाब नेशनल बैंक के समीप जमा पानी से दुर्गंध इस कदर निकल रही है कि लोगों में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इससे मच्छरों का प्रकोप भी इस कदर हावी है कि दिन में भी आसपास के दुकानदार काफी परेशान दिख रहे हैं.
इसको लेकर बाजारवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों द्वारा कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाये जाने के बावजूद भी समस्या का अभी तक कोई निराकरण नहीं किया जा सका. लोगों को अधिकारियों द्वारा निजात के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.
कई वर्षों से नाले की सफाई नहीं हुई : रामगढ़ का बाजार में सुदूरवर्ती इलाकों से कई गांव के लोग सामग्री की खरीदारी व बैंक को लेकर आते है. मगर गंदगी व जलजमाव के चलते उनको काफी ही परेशानी झेलनी पड़ती है. कई वर्षों से रामगढ़ बाजार के नाले की सफाई नहीं होने की वजह से नाले जाम है और ओवरफ्लो होकर पानी सड़कों पर बहता रहता है.
क्या कहते हैं लोग : डॉ जेपी सिंह का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान की गति सरकार द्वारा दी जा रही है. मगर, आज भी गांवों व बाजारों में ये सपना सच साबित नहीं होता दिख रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण आप पंजाब नेशनल बैंक के समीप जलजमाव है.
स्थानीय प्रशासन को जलजमाव से लोगों निजात दिलाने की उचित पहल करनी चाहिए. शिवशंकर शेट्टी का कहना है कि जलजमाव हमलोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है. गरमी में ये हाल है, तो बरसात में यहां का नजारा क्या हो सकता है. सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को स्कूल व ट्यूशन पढ़ने जाने में उठानी पड़ती है.
क्या कहती हैं प्रमुख : प्रमुख निशा देवी का कहना है कि आगामी पंचायत समिति की होनेवाली बैठक में जलजमाव के मुद्दे को उठा कर पहल की जायेगी. ताकि, लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement