मोहनिया शहर : तेलंगा डेरा गांव के एक बधार में मंगलवार की अहले सुबह कुछ लोगों द्वारा गेहूं काटने के दौरान एक महिला की की पिटाई कर उसके पति को बंधक बना कर साथ में ले जाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार, उक्त गांव के रवींद्र यादव व उनकी पत्नी लीला देवी गेहूं की फसल की कटाई कर रही थी. अचानक नौ की संख्या में आये अपराधी ने पत्नी की पिटाई कर घायल कर दिया
और पति रवींद्र को अपने साथ नुआंव तक ले गये. शौच के बहाने से रवींद्र वहां से भाग कर नुआंव थाने आया, जिसके बाद इसकी सूचना मोहनिया पुलिस को दी गयी. घायल लीला देवी का इलाज मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. मोहनिया के प्रभारी थानाध्यक्ष श्री राम सिंह ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.