Advertisement
गंदगी पर लोगों ने जताया विरोध
भभुआ सदर : पिछले एक हफ्ते से नगर पर्षद के 70 संविदा सफाईकर्मी मेहनताना में वृद्धि करने की मांग पर हड़ताल पर हैं. इतनी बड़ी संख्या में सफाईकर्मियों के हड़ताल पर रहने से शहर में व्यवस्था चरमरा गयी है. सफाईकर्मियों के हड़ताल पर रहने से शहर के 25 वार्डों में पिछले एक सप्ताह से कूड़े […]
भभुआ सदर : पिछले एक हफ्ते से नगर पर्षद के 70 संविदा सफाईकर्मी मेहनताना में वृद्धि करने की मांग पर हड़ताल पर हैं. इतनी बड़ी संख्या में सफाईकर्मियों के हड़ताल पर रहने से शहर में व्यवस्था चरमरा गयी है. सफाईकर्मियों के हड़ताल पर रहने से शहर के 25 वार्डों में पिछले एक सप्ताह से कूड़े का उठाव व सफाई नहीं होने से शहरवासियों का जीना दूभर हो गया है. सब्जी मंडी रोड व उसके सटे वार्ड 16 व 18 की स्थिति काफी खराब हो चली. एक हफ्ते से पहाड़ का रूप ले रहे कूड़े से उठती दुर्गंध से आजिज लोगों में नगर पर्षद के प्रति आक्रोश भी है. गुरुवार को वार्ड 16 के दर्जनों लोगों ने नप कार्यालय पहुंच कर इसका विरोध किया.
नप अधिकारी से कूड़े व गंदगी को हटवाने की मांग की. गुरुवार को नगर पर्षद में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे वार्ड 16 के मोहम्मद शाहरूख, उमेश बहादुर पंडित, रितेश कुमार आदि का कहना था कि उनके मुहल्ले में पिछले एक सप्ताह से साफ-सफाई का कार्य बाधित है. हर तरफ जाम हो चुकी नालियों के चलते मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ा गया है. दिन में भी मच्छर भगानेवाला क्वायल जला कर रहना पड़ रहा है. जावेद आलम, अर्जुन कुमार, असलम अंसारी ने बताया कि सब्जी मंडी होने की वजह से सड़ी गली सब्जियों के चलते अब दुर्गंध असहनीय हो रहा है.
स्कूली छात्राएं भी परेशान सब्जीमंडी रोड में बालिका उच्च विद्यालय भी है, जहां प्रतिदिन एक हजार से अधिक लड़कियां आती-जाती हैं. उन्हें भी विद्यालय के चारों तरफ फैले कूड़े व गंदगी के बदबू ने पढ़ना मुहाल कर रखा है. गुरुवार को नगर पर्षद में गंदगी की शिकायत लेकर पहुंचे मुहल्लेवासियों का कहना था कि अगर नगर पर्षद जल्द से जल्द बदहाल व्यवस्था में सुधार नहीं करता है तो इसके लिए आलाधिकारियों से हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुए गंदगी व दुर्गंध से निजात दिलाने की गुहार लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement