Advertisement
बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, एक जख्मी
चैनपुर : भभुआ-धरौली पथ पर चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के सामने मंगलवार को एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक का नाम गौतम शर्मा (25) है. वह भभुआ के वार्ड 23 पूरब पोखरा का रहनेवाला बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि टक्कर […]
चैनपुर : भभुआ-धरौली पथ पर चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के सामने मंगलवार को एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक का नाम गौतम शर्मा (25) है. वह भभुआ के वार्ड 23 पूरब पोखरा का रहनेवाला बताया जाता है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क किनारे आठ फीट गड्ढे में गिर पड़ी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बोलेरो का पीछा किया, लेकिन चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. उधर, जख्मी गौतम को उप प्रमुख राजीव रंजन पटेल, अनिल सिंह पटेल, विजय चौरसिया की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया. जब्त बोलेरो से मिले दस्तावेज के मुताबिक बोलेरो किसी ठेकेदार की है. बोलेरो एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वाहन के मालिक की पहचान के लिए परिवहन विभाग से संपर्क किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement