27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ करोड़ रुपये से सुधरेगी मोहनिया चेकपोस्ट की लेने

मोहनिया नगर : एनएच दो स्थित समेकित चेकपोस्ट की लेनों के नवीनीकरण के लिए सरकार ने करीब नौ करोड़ रुपये का ठेका दिया है. गौरतलब है कि लेनों के टूटने के कारण आये दिन ट्रकों के पलटने से लेकर जान-माल का खतरा बना रहता है. यहीं नहीं, इन लेनों के टूटने के कारण यहां आये […]

मोहनिया नगर : एनएच दो स्थित समेकित चेकपोस्ट की लेनों के नवीनीकरण के लिए सरकार ने करीब नौ करोड़ रुपये का ठेका दिया है. गौरतलब है कि लेनों के टूटने के कारण आये दिन ट्रकों के पलटने से लेकर जान-माल का खतरा बना रहता है. यहीं नहीं, इन लेनों के टूटने के कारण यहां आये दिन गाड़ियां फंसती हैं या पलट जाती है. इससे काफी नुकसान होता है. साथ ही लंबा जाम भी लग जाता है.
जांच चौकी की हालत काफी खराब: बिहार को सबसे ज्यादा राजस्व देनेवाले इस समेकित जांच चौकी ही हालत काफी खराब है. इस खबर को प्रभात खबर ने कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसका असर भी दिखा. सरकार ने विजेंद्र कुमार सिंह कंस्ट्रक्शन को चेकपोस्ट की लेनों के नवीनीकरण का ठेका दिया है. चेकपोस्ट की लेनों के टूटने के कारण उड़ रही धूल की वजह से आसपास के गांवों के किसानों की फसल काफी खराब होती है.
इसे लेकर आये दिन किसान शिकायत करते हैं. मंगलवार को बातचीत के दौरान विजेंद्र कुमार सिंह कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर रणविजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने लगभग नौ करोड़ का ठेका दिया है. इसमें एक साल के अंदर सभी लेनों को नया और सुदृढ़ कर के देना है. लेनों के नवीनीकरण का काम बुधवार से शुरू हो जायेगा. लेनों को नये तरीके से बनाने के बाद आये दिन हो रही घटनाएं कम हो जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें