Advertisement
अधिकतर उपस्वास्थ्य केंद्रों से डॉक्टर व एएनएम नदारद
रामपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई उपस्वास्थ्य केंद्र अव्वल तो रोज खुलते नहीं हैं और खुलते भी हैं, तो न तो चिकित्सक और न ही एएनएम बैठते हैं. इससे ग्रामीण व पहाड़ी इलाकों से इलाज के लिए आनेवाले लोगों को परेशानी होती है. अमाव के सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अशोक कुमार ने बताया कि यहां […]
रामपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई उपस्वास्थ्य केंद्र अव्वल तो रोज खुलते नहीं हैं और खुलते भी हैं, तो न तो चिकित्सक और न ही एएनएम बैठते हैं. इससे ग्रामीण व पहाड़ी इलाकों से इलाज के लिए आनेवाले लोगों को परेशानी होती है.
अमाव के सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अशोक कुमार ने बताया कि यहां पर उपस्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन डॉक्टर या एएनएम यहां नहीं आते हैं. अमाव उपस्वास्थ्य केन्द्र का भवन तीन वर्षों से बन कर तैयार है, लेकिन उस केंद्र पर आज तक चिकित्सा व्यवस्था बहाल नहीं हुई है.
वहीं, पहाड़ की तलहटी में बसा भीतरीबांध गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र पर भी डॉक्टर या एएनएम नहीं बैठती है, जिससे मरीजों को प्राथमिक उपचार कराने के लिए 20 किमी की दूरी तय कर रोहतास के चेनारी या 23 किमी की दूरी तय कर पीएचसी रामपुर में जाना पड़ता है.
ग्रामीण व पहाड़ी इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं का टोटा : प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण व पहाड़ी इलाकों मे सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी कई योजनाएं चल रही हैं लेकिन गांवों तक ये सुविधाएं पहुंच नहीं पा रही हैं. सूत्रों ने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण व पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रामपुर प्रखंड की हर पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है., ताकि लोगों का इलाज हो सके लेकिन सूत्रों का कहना है कि अधिकतर उपस्वास्थ्य केंद्र अक्सर बंद ही रहते हैं.
क्या कहते हैं पीएचसी प्रभारी
इस संबंध में पूछने पर पीएचसी प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि अमाव उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए किसी भी एएनएम या डॉक्टर की पोस्टिंग नहीं हुई है. सबार उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बदहाल हो चुका है. इसके साथ ही स्टाफ की भी कमी है. एएनएम को तीन दिन फील्ड, दो दिन केंद्र व एक दिन प्रखंड में रहना पड़ता है, इसलिए प्रतिदिन केंद्र नहीं खुल पाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement