21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों की सिंचाई के लिए बनेंगे आठ बिजली शक्ति उपकेंद्र

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बनेंगे उपकेंद्र सिर्फ सिंचाई के लिए लगेंगे ट्रासंफॉर्मर भभुआ शहर : पटवन के अभाव में खेती में हो रहे नुकसान को देखते हुए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जिले में आठ बिजली शक्ति उप केंद्र बनाये जा रहे हैं. बिजली शक्ति उपकेंद्र से निकलने वाली […]

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बनेंगे उपकेंद्र

सिर्फ सिंचाई के लिए लगेंगे ट्रासंफॉर्मर
भभुआ शहर : पटवन के अभाव में खेती में हो रहे नुकसान को देखते हुए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जिले में आठ बिजली शक्ति उप केंद्र बनाये जा रहे हैं. बिजली शक्ति उपकेंद्र से निकलने वाली बिजली का उपयोग सिर्फ खेतों में पटवन के रूप में किया जायेगा. साथ ही इस योजना के तहत जो ट्रासंफॉर्मर लगाये जायेंगे, वे गांव से दूर किसानों के खेतों में लगेंगे.
कहां-कहां बनेंगे बिजली शक्ति उपकेंद्र
जिलों में नहरों के जाल और सिंचाई की समुचित व्यवस्था होने के बावजूद कुछ ऐसे क्षेत्र हैं सिंचाई के लिए किसानों को मॉनसून पर निर्भर रहना पड़ता है. मॉनसून के अनिश्चित होने से किसानों को नुकसान होता है. यह देखते हुए उन जगहों पर विभाग बिजली शक्ति उपकेंद्र लगाने की दिशा में पहल की जा रही है. जिले में दुर्गावती, चांद प्रखंड के बरहनी, शिवरामपुर, चैनपुर प्रखंड के हाटा, भभुआ प्रखंड के मनीहारी, सोनहन, रामपुर प्रखंड के खजुरा व कुदरा प्रखंड के बैजनाथपुर में बिजली शक्ति उपकेंद्र बनाये जायेंगे. जिले में लगने वाले बिजली शक्ति उपकेंद्र को बनाने की जिम्मेदारी विभाग के सिरडी साई कंपनी को दी गयी है.
शक्ति उपकेंद्रों से जुड़ेंगे कई गांव
बिजली विभाग द्वारा बनाये जा रहे शक्ति उपकेंद्र से कई गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया करायी जायेगी. वहीं, उक्त शक्ति उपकेंद्र से उत्पन्न होनेवाली बिजली का उपयोग खेतों में पटवन के लिए होगा. बताया जाता है कि पहले किसानों को विभाग से बिजली तो मिलती थी लेकिन इसके लिए उन्हें पूरे साल बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता था. किसानों ने कहा कि पहले छह माह ही बिजली खर्च करते थे लेकिन 12 महीने का बिजली बिल देना पड़ता था. नयी योजना के तहत किसानों को सिजनल बिजली आपूर्ति की जायेगी, जिससे किसान खेती के समय में ही बिजली का उपयोग करेंगे और उसका बिल चुकायेंगे.
क्या कहते हैं सहायक अभियंता
बिजली विभाग के सहायक अभियंता (प्रोजेक्ट) अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत किसानों की सिचाई को लेकर बिजली शक्ति उपकेंद्र बनाये जा रहे हैं. इस योजना से किसानों को खेती के लिए पटवन में सुविधा होगी. वहीं किसानों को सिजनल बिजली आपूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें