Advertisement
मानव शृंखला के रिहर्सल में नहीं दिखी जनभागीदारी
भभुआ शहर. 21 जनवरी को बनाये जाने वाले मानव शृंखला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा रिहर्सल कराया गया. इसमें शहर सहित अन्य इलाकों में भी स्कूली बच्चों सहित अन्य विभागीय कर्मचारी सड़क के किनारे खड़े होकर मानव शृंखला का रिहर्सल किया, लेकिन इसमें आमलोगों की भागीदारी नाममात्र रही. पूरे शहर में जो मानव शृंखला बनायी […]
भभुआ शहर. 21 जनवरी को बनाये जाने वाले मानव शृंखला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा रिहर्सल कराया गया. इसमें शहर सहित अन्य इलाकों में भी स्कूली बच्चों सहित अन्य विभागीय कर्मचारी सड़क के किनारे खड़े होकर मानव शृंखला का रिहर्सल किया, लेकिन इसमें आमलोगों की भागीदारी नाममात्र रही. पूरे शहर में जो मानव शृंखला बनायी गयी, उसमें छिटपुट जगहों पर ही आम लोग दिखे.
अन्य जगहों पर स्कूली बच्चे और विभागीय कर्मचारी ही दिखे. हालांकि, जिले की तरफ से मानव शृंखला को लेकर आम लोगों से जुड़ने की अपील की गयी और इसके लिए अभियान भी चलाये गये. वहीं, शिक्षा विभाग ने मानव शृंखला को लेकर सभी विद्यालयों में आदेश भी जारी किया. साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से भी लोगों को शामिल करने के लिए कहा गया. लेकिन, मानव शृंखला के रिहर्सल में आमलोगों की भागीदारी नहीं होना चिंताजनक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement