Advertisement
बच्चे हो रहे कोल्ड डायरिया के शिकार
भभुआ : बदल गये मौसम और तापमान में आ रहे उतार-चढ़ाव का असर बच्चों, बूढ़े सहित आमलोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है. जिले में बीते दस दिनों से कड़ाके की ठंड झेलनेवाले लोगों को पिछले दो-तीन दिनों से निकल रही तेज धूप से राहत तो मिली है. पर अचानक पुन: मौसम के बदलते […]
भभुआ : बदल गये मौसम और तापमान में आ रहे उतार-चढ़ाव का असर बच्चों, बूढ़े सहित आमलोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है. जिले में बीते दस दिनों से कड़ाके की ठंड झेलनेवाले लोगों को पिछले दो-तीन दिनों से निकल रही तेज धूप से राहत तो मिली है.
पर अचानक पुन: मौसम के बदलते मिजाज से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. इससे एक तरफ बच्चे जहां कोल्ड डायरिया से ग्रस्त हो रहे हैं, तो नौजवान व बूढ़े सर्दी, खांसी, बुखार सहित ब्रेन स्ट्रोक व ब्लडप्रेशर का शिकार हो रहे हैं. बदलते मौसम से भभुआ सदर अस्पताल में प्रतिदिन 200-300 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. जबकि, कुछ दिन पहले यह संख्या 100 के आसपास थी. सदर अस्पताल में बुधवार को पूरब बाजार की शांति देवी ने बताया कि बेटे मनोज को चार-पांच दिनों से सर्दी-बुखार हो रहा है. इलाज के लिए अस्पताल आना पड़ा. मीरिया के पांच साल के गणेश को पिछले तीन दिनों से दस्त आने पर परिजन उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. यहां इलाज व जांच में पता चला कि बच्चों को कोल्ड डायरिया हुआ है.
मौसम में बदलाव से ब्रेन स्ट्रोक व ब्लडप्रेशर का बढ़ा खतरा : लगभग एक सप्ताह से लगातार कड़ाके की ठंड और अब बीते दो दिनों से दिनभर के धूप के बाद बुधवार से आसमान में बादल छाये रहे जिससे उम्रदराज लोगों को अपने शरीर को तापमान के अनुसार सहज करने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. इस बार-बार बदलते मौसम से लोगों में ब्लडप्रेशर की समस्या आ गयी है. कई लोग लकवा व ब्रेन स्ट्रोक का शिकार भी हो रहे हैं.
अस्पताल के डॉक्टर संजीव कुमार सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले तक तापमान अपने न्यूनतम स्तर पर था. अधिकतर तापमान भी काफी नीचे तक आ गयी थी. जिसमें, अब काफी बदलाव आ गया है. ऐसे में लोग खास कर अधेड़ और बुजुर्ग तापमान के अनुसार शरीर को नहीं ढाल पा रहे हैं, जिससे ब्लडप्रेशर काफी बढ़ जा रहा है. लोग लकवा या ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो जा रहे हैं.
बच्चों के साथ ही हर वर्ग के लोग हो रहे बीमार
तापमान में दिन-प्रतिदिन हो रहे उतार-चढ़ाव से बच्चे भी अनचाहे रूप से बीमारी के शिकार हो रहे हैं. सर्दी-खांसी, बुखार व दस्त से बच्चे परेशान हैं. सदर अस्पताल भभुआ में भी प्रतिदिन ऐसे बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं, जिन्हें उल्टी, दस्त के साथ निमोनिया की शिकायत है.
अस्पताल प्रशासन अलर्ट पर
तापमान में हो रहे बदलाव के कारण मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सदर अस्पताल प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट पर है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर प्रह्लाद सिंह ने बताया कि मौसम में बीमार हुए लोगों के लिए ओपीडी में डॉक्टरों को बेहतर इलाज के संदर्भ में विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. वहीं, अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी सीसीयू व अन्य व्यवस्था की गयी है. जांच केंद्रों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement