भभुआ नगर : घड़ी की सूई ने जैसे ही 12 के कांटे को स्पर्श किया, लोगों के मुंह से निकला हैप्पी न्यू इयर. एक-दूसरे से गले मिलने व नये साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. इस नूतन वर्ष की सबसे खास बात यह रही कि शराबबंदी के बाद महिलाओं ने सुकुन के साथ नये वर्ष का आनंद लिया. शराबबंदी को महिलाओं की तारीफ मिली. शहर की महिलाएं व युवतियां भी शहर के पिकनिक स्पॉटों पर पहुंच कर नये साल के जश्न का लुत्फ उठाया.
काफी वर्षों बाद इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं सिटी पार्क व हवाई अड्डा मैदान में अपने परिजनों के साथ दिखीं. महिलाओं ने शराबबंदी कानून की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि पहले तो नये वर्ष पर घर से निकलने में भी सौ बार सोचना पड़ता था. सड़क पर शराब पी कर हुड़दंग मचानेवाले अश्लील फब्तियां भी कसते थे. इससे शर्मिंदगी महसूस होती थी. अब माहौल में बदलाव आया है. शहर के सिटी पार्क में हर वर्ग की महिलाएं एवं युवतियां कहीं सेल्फी लेते, तो कहीं झूला झूलते नजर आयीं.