36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी को महिलाओं ने सराहा, बोलीं िदल की बातें

भभुआ नगर : घड़ी की सूई ने जैसे ही 12 के कांटे को स्पर्श किया, लोगों के मुंह से निकला हैप्पी न्यू इयर. एक-दूसरे से गले मिलने व नये साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. इस नूतन वर्ष की सबसे खास बात यह रही कि शराबबंदी के बाद महिलाओं ने सुकुन के […]

भभुआ नगर : घड़ी की सूई ने जैसे ही 12 के कांटे को स्पर्श किया, लोगों के मुंह से निकला हैप्पी न्यू इयर. एक-दूसरे से गले मिलने व नये साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. इस नूतन वर्ष की सबसे खास बात यह रही कि शराबबंदी के बाद महिलाओं ने सुकुन के साथ नये वर्ष का आनंद लिया. शराबबंदी को महिलाओं की तारीफ मिली. शहर की महिलाएं व युवतियां भी शहर के पिकनिक स्पॉटों पर पहुंच कर नये साल के जश्न का लुत्फ उठाया.

काफी वर्षों बाद इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं सिटी पार्क व हवाई अड्डा मैदान में अपने परिजनों के साथ दिखीं. महिलाओं ने शराबबंदी कानून की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि पहले तो नये वर्ष पर घर से निकलने में भी सौ बार सोचना पड़ता था. सड़क पर शराब पी कर हुड़दंग मचानेवाले अश्लील फब्तियां भी कसते थे. इससे शर्मिंदगी महसूस होती थी. अब माहौल में बदलाव आया है. शहर के सिटी पार्क में हर वर्ग की महिलाएं एवं युवतियां कहीं सेल्फी लेते, तो कहीं झूला झूलते नजर आयीं.

मिला सुकून का पल
शराबबंदी बाद नये वर्ष में नये बदलाव देखने को मिले. पहले तो घर से नये साल पर निकलने का भी मन नहीं करता था, लेकिन अब माहौल में काफी बदलाव है.
सुनीता देवी
नये साल में अक्सर पिकनिक स्पॉट पर शराबियों का जमावड़ा रहता था. पैरेंट्स भी घर से निकलने से मना करते थे. अब ऐसा नहीं है. हमने जम कर नये साल का जश्न मनाया.
निशा कुमारी,(छात्रा पार्ट वन )
नया वर्ष शराबबंदी के बीच मन रहा है. समाज में काफी बदलाव आया है. नीतीश कुमार इसके लिए बधाई के पात्र हैं. पूरे परिवार के साथ न्यू इयर का स्वागत किया है.
प्रिया कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें