कर्मनाशा (कैमूर) : कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र स्थित सारंगपुर गांव के पास रविवार की सुबह एनएच दो पर एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. शौच के लिए सड़क पार करने के दौरान वह बेलगाम ट्रक की चपेट में आ गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रख कर करीब पांच घंटे तक जीटी रोड जाम रखा.
इस दौरान 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. दुर्गावती थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के मनोज बिंद की पत्नी 25 वर्षीय रंगीता देवी रविवार की सुबह छह बजे जीटी रोड को पार कर शौच करने जा रही थी. काफी कोहरा था. इस कारण चालक महिला को देख नहीं सका और हादसा हो गया. दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने बाइक से पीछा कर कर्मनाशा के पास रोका व चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, हादसे के बाद जीटी रोड पर जमा की सूचना पाकर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधायक अंबिका यादव, बीडीओ रवींद्र कुमार व सीओ प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.