27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 योजनाओं की रखेंगे नींव

रोड से लेकर भवन तक को ठीक कराने में जुटा जिला प्रशासन भभुआ कार्यालय : 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री अपने निश्चय यात्रा के दौरान कैमूर में कुल 50 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद‍्घाटन करेंगे जिसमें, एएनएम स्कूल, प्रेस क्लब, सोनहन बस पड़ाव, मोहनिया अनुमंडल कार्यालय जैसे 40 से ज्यादा पूर्ण हो चुके योजनाओं का उद‍्घाटन […]

रोड से लेकर भवन तक को ठीक कराने में जुटा जिला प्रशासन
भभुआ कार्यालय : 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री अपने निश्चय यात्रा के दौरान कैमूर में कुल 50 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद‍्घाटन करेंगे जिसमें, एएनएम स्कूल, प्रेस क्लब, सोनहन बस पड़ाव, मोहनिया अनुमंडल कार्यालय जैसे 40 से ज्यादा पूर्ण हो चुके योजनाओं का उद‍्घाटन करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ आटीआई बिल्डिंग, संयुक्त श्रम भवन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के भवन निर्माण काशिलान्यास भी करेंगे. उक्त सभी योजनाओं का शिलान्यास जगजीवन स्टेडियम में आयोजित चेतना सभा के दौरान किया जायगा.
मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि निश्चित होने और इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिलते ही डीएम, एसपी सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी युद्धस्तर पर तैयारियों में जुट गये. चेतना सभा के लिए जगजीवन स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह एवं एसपी हरप्रीत कौर ने सभी चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सबसे पहले भवन निर्माण विभाग को स्टेडियम को पूरी तरह से ठीक कराने, रंगरोगन कराने, सेफ रूम बनाने का निर्देश दिया तो दूसरी तरफ अगर, मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा आते हैं तो पुलिस लाइन से लेकर स्टेडियम गेट तक सड़क को ठीक कराने पुलिस लाइन में हेलिपैड के बगल में गार्ड ऑफ ऑनर दिये जाने, जगह की साफ-सफाई का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री के जानेवाले हर रास्ते के किनारे वन विभाग को पौधा लगाने, सड़कों पर इफ‍्लेक्टर व साइनेज लगाने का निर्देश दिया. अगर, मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से आते हैं तो इसे ध्यान में रख कर कुदरा-भभुआ रोड को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया.
साथ हीं जिन गांवों में मुख्यमंत्री के सात निश्चय लागू किये जा रहे हैं एवं खुले में शौचमुक्त घोषित करने का कार्यक्रम चल रहा है. वे गांव सिकरा, गोबरछ, पानापुर, भरखर में भी युद्धस्तर पर कार्य कर मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी सात निश्चयों को पूर्ण करने का निर्देश डीएम ने दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था को ले कर एसपी ने भी समीक्षा की एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाने एवं चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को ले रणनीति तैयार की गयी. इस दौरान डीएम, एसपी के अलावे डीएफओ, एडीएम सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें