21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकरी के लोगों ने पकड़े तीन ओवरलोडेड ट्रक

अधौरा के सिकरी के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण सामग्री लेकर जा रहे ट्रकों को पकड़ा अधौरा : थाना क्षेत्र के सिकरी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को गिट‍्टी लदे तीन ओवरलोडेड डंफर को पकड़ कर अधौरा पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया. दरअसल, वे गिट‍्टी लदे ट्रक अधौरा में हो रहे सड़क निर्माण के […]

अधौरा के सिकरी के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण सामग्री लेकर जा रहे ट्रकों को पकड़ा
अधौरा : थाना क्षेत्र के सिकरी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को गिट‍्टी लदे तीन ओवरलोडेड डंफर को पकड़ कर अधौरा पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया. दरअसल, वे गिट‍्टी लदे ट्रक अधौरा में हो रहे सड़क निर्माण के लिए लाया जा रहा था. तभी सिकरी के ग्रामीणों ने मुंद्रिका साह, बहादुर मियां के नेतृत्व में उक्त ट्रक को पकड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि अधौरा में सड़क निर्माण के लिए वन विभाग के अधिकारी व कर्मियों द्वारा बिना परमिट के हीं ट्रकों पर ओवरलोड गिट‍्टी लाद कर उत्तर प्रदेश के डाला ओबरा से लाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि जब हमलोग चकवड़ का बीज लेकर जाते हैं तो वनपाल रविशंकर एवं मनोज द्वारा पैसा मांगा जाता है
नहीं तो कार्रवाई करने की धमकी दी जाती है जबकि, वन विभाग खूद गलत और गैर कानूनी कार्य कर रहा है. वन विभाग स्वयं ओवरलोडेड गिट‍्टी लाद कर यूपी से बिना परमिट का ला रहा है. सड़क निर्माण में जंगल की लकड़ी को इस्तेमाल कर रहा है और अधौरा के भोले भाले ग्रामीणों के ऊपर आये दिन मुकदमा एवं उनसे पैसा लेने का काम वन विभाग करता है. इस संबंध में अधौरा के थानाध्यक्ष श्यामदेव सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जो ट्रक पकड़ कर दिया गया है उसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें