भभुआ सदर : पहले दहेज के लिए शादी तोड़ने उसके बाद सगाई-स्वागत में खर्च हुए लाखों रुपये वापस नहीं करने का एक मामला नगर थाना पहुंचा है. वर पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करानेवाले जिला समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा के बड़ा बाबू और बेलहर गंज भड़सरा थाना दिनारा के रहनेवाले शारदानंद सिंह ने बताया है कि उनकी बेटी की शादी मोहनिया थाना के मुजान निवासी शीतल प्रसाद सिंह के बेटे मिथिलेश कुमार सिंह से पिछले महीने की 20 तारीख को शहर के संजय वाटिका में तय थी लेकिन,
वर पक्ष के लोगों द्वारा दान-दहेज दिये जाने की बात स्वीकारने के बावजूद चार लाख रुपये अतिरिक्त मांगे जाने पर यह शादी टूट गयी. इस दौरान वर के पिता को गहने और अन्य इंतजाम के लिए छह लाख 20 हजार रुपये दिये थे. शादी तोड़े जाने के बाद इन खर्चों को अब लौटाने से इनकार किया जा रहा है.