36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों का पानी सड़क पर बहने से जीना हुआ मुहाल

जलजमाव से बदहाल हुई सड़क. कुदरा : बाजार स्थित भभुआ जिला मुख्यालय को जानेवाली मुख्य सड़क के किनारे बने घरों की नाली का पानी गिरने व भारी वाहनों के आने-जाने से सड़क पर गड‍्ढे हो गये हैं एवं गड‍्ढों में नाली का पानी भर जाने से जलजमाव हो गया है. इससे दुर्घटना होने की आशंका […]

जलजमाव से बदहाल हुई सड़क.

कुदरा : बाजार स्थित भभुआ जिला मुख्यालय को जानेवाली मुख्य सड़क के किनारे बने घरों की नाली का पानी गिरने व भारी वाहनों के आने-जाने से सड़क पर गड‍्ढे हो गये हैं एवं गड‍्ढों में नाली का पानी भर जाने से जलजमाव हो गया है. इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. बाइक सवार अक्सर गिर कर घायल हो जाते हैं.
धान का सीजन होने के कारण किसानों के धान इसी रास्ते कुदरा के मंडियों में जाते हैं. सड़क पर गड‍्ढा होने के कारण अक्सर यहां जाम लगा रहता है जिससे किसानों को मंडी तक पहुंचने में समय की बरबादी होती है. विभागीय उपेक्षा का शिकार कुदरा भभुआ रोड सड़क से आने जाने से लोग कतराने लगे हैं. सड़क पर नाली का पानी गिरना बंद हो जाये तो सभी समस्या का निदान हो जायेगा क्योंकि सड़क किनारे बसे लोगों के घरों के नाली का पानी ही सड़क को बरबाद कर रहा है.
अगर घरों की नाली से पानी निकलने की व्यवस्था हो जाये तो सड़कों की बदहाल स्थिति में कुछ हद तक सुधार होगा. कुदरा-भभुआ रोड पर सड़क किनारे बने गृह स्वामियों को सीओ चंद्रशेखर सिंह ने नोटिस जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों का पानी सड़क पर नहीं बहायेगा. नोटिस में सभी गृहस्वामी अपने घर के पास गड‍्ढा खोद कर नाली का पानी गड‍्ढे में इकट्ठा करने को कहा गया है. जिनके घरों का पानी सड़क पर बहता पाया जायेगा उन पर कानूनी कार्रवाई जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें