दो दिनों से खाली हाथ लौट रहे ग्राहक
अधौरा : प्रखंड के 103 गांवों में मात्र दो ही बैंक पीएनबी व मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कार्यरत है. लेकिन, नोटबंदी के फैसले के बाद गरीबों की परेशानी कुछ अधिक बढ़ गयी है. प्रखंड में दो दिनों से रुपये की निकासी नहीं होने से ग्राहकों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. बैंक कर्मियों द्वारा बार-बार लोगों को पैसे नहीं होने की बात बता कर लौटा दिया जा रहा है. राशि कब उपलब्ध होगी इस बाबत पूछे जाने पर बैंक कर्मियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता है.
इस नोटबंदी के कारण शादी-विवाह सहित अन्य कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक दिन वृद्धापेंशन के लिए 30 किलोमीटर दूर से सड़की, सारोदाग, आथन, बड़वानकला, बभनी सहित आदि पंचायत के वृद्ध भाड़ा लगा कर बैंक में पैसे के लिए आ रहे हैं. वृद्धा पेंशन की राशि निकालने के लिए आयी आथन गांव की किशमतिया कुंवर, दौलतिया कुंवर ने बतायी कि जितना पैसा हमनी के मिली ओकरा से बेसी हमनी के भाड़ा सहित खर्चा हो जात बा. लेकिन, बैंक से पैसा नइखे मिलत.