Advertisement
छह नियोजित शिक्षक होंगे सस्पेंड
35 शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटा भभुआ नगर : जिले के सरकारी स्कूलों की बेपटरी होती व्यवस्था और शिक्षकों की कार्यशैली पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश पर चलाये गये मिशन जागृति का सकारात्मक असर दिखा. जांच अभियान के दौरान शिक्षकों की लापरवाही के कई मामले सामने […]
35 शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटा
भभुआ नगर : जिले के सरकारी स्कूलों की बेपटरी होती व्यवस्था और शिक्षकों की कार्यशैली पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश पर चलाये गये मिशन जागृति का सकारात्मक असर दिखा. जांच अभियान के दौरान शिक्षकों की लापरवाही के कई मामले सामने आये हैं. इतना ही नहीं कई शिक्षक तो लंबे समय से स्कूल से ही गायब पाये गये हैं. इन शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई होगी़ डीपीओ स्थापना देवबिंद कुमार ने बताया कि मिशन जागृति के तहत सभी प्रखंडों में चलाये गये जांच अभियान के दौरान छह शिक्षक ऐसे पाये गये, जो तीन महीने से स्कूल ही नहीं आ रहे हैं.
ये सभी नियोजित शिक्षक हैं. इन्हें सेवामुक्त करने के लिए
संबंधित नियोजन इकाइयों को लिखा जा रहा है. इसके अलावा छह ऐसे नियोजित शिक्षक हैं जो करीब दो
महीनों से स्कूल में अपनी सेवा नहीं दे रहे. इन्हें निलंबित करने के लिए भी नियोजन इकाइयों से अनुशंसा की गयी है.
बोले डीपीओ : तीन माह से स्कूल से गायब छह नियोजित शिक्षकों को सेवामुक्त किये जाने को ले नियोजन इकाइयों को पत्र लिखा गया है. जांच अभियान में गैरहाजिर सभी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.
सेवा पुस्तिका में होगी दर्ज
मिशन जागृति के तहत चले अभियान में कई गुरुजी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह्र खड़ा हुआ है. जांच अभियान के दौरान कुल 35 शिक्षक ऐसे थे, जो जांच वाले दिन बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब पाये गये. इन शिक्षकों के एक दिन की वेतन कटौती करते हुए चेतावनी सेवा पुस्तिका में दर्ज की जायेगी. मिशन जागृति के तहत कुल 572 स्कूलों का निरीक्षण किया गया. कुल 57 शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement