भभुआ (नगर) : कुदरा प्रखंड अंतर्गत गोलउडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र प्रसाद को जांच में मिली गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों कुदरा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित प्रखंड स्तरीय जनता दरबार में उक्त विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने डीएम के समक्ष उक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायत की थी.
इसको लेकर डीएम ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा को उक्त मध्य विद्यालय की जांच का निर्देश दिया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि उक्त शिक्षक के खिलाफ छात्र-छात्राओं द्वारा लगाये गये आरोप की जांच करायी गयी. इसमें मामला सही पाया गया.
उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि उक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय का नियमित संचालन नहीं किया जा रहा है. डीइओ ने बताया कि अभी भी कई शिक्षकों के संबंध में शिकायत मिली है जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर वैसे शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जायेगी.