27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

भभुआ कार्यालय्र : शहर में शराब के धंधेबाजों को पकड़ने एवं शराबबंदी को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए लगातार एसपी के निर्देश पर भभुआ थाने की पुलिस छापेमारी कर जहां एक तरफ शराब की बरामदगी कर रही है वहीं दूसरी तरफ धंधेबाज भी गिरफ‍्तार हो रहे हैं. मंगलवार की शाम भभुआ थाने की […]

भभुआ कार्यालय्र : शहर में शराब के धंधेबाजों को पकड़ने एवं शराबबंदी को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए लगातार एसपी के निर्देश पर भभुआ थाने की पुलिस छापेमारी कर जहां एक तरफ शराब की बरामदगी कर रही है वहीं दूसरी तरफ धंधेबाज भी गिरफ‍्तार हो रहे हैं. मंगलवार की शाम भभुआ थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के सब्जीमंडी रोड के एक मकान में भारी मात्रा में शराब ला कर रखा गया है और वहां से शराब को फुटकर विक्रेताओं एवं शराब के आदती ग्राहकों को पहुंचाया जाता है.
उक्त सूचना के आधार पर भभुआ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को छापेमारी के लिए भेजा. तो सब्जीमंडी रोड में रस्तोगी आभूषण भंडार के सामनेवाली गली में हर्ष कुमार उर्फ गुड‍्डु के घर से 180 एमएल का 110 पैकेट अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वहीं मौके से ही धंधेबाज हर्ष कुमार उर्फ गुड‍्डु को पुलिस ने गिरफ‍्तार कर लिया है. इधर, बरामद शराब यूपी में निर्मित एवं यूपी में हीं बेचे जाने के लिए तैयार की गयी है. खास बात यह कि उक्त 180 एमएल का शराब ट्रेट्रा पैक में पैकिंग की गयी है.
जिसका नाम इवनिंग स्पेशल है. शराब बरामदगी के बाद एसपी हरप्रीत कौर ने भभुआ थाने में पत्रकारों को बताया कि गिरफ‍्तार हर्ष उर्फ गुड‍्डू ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है वहीं कई धंधेबाजों के नाम उगले हैं. जिनकी गिरफ‍्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ हीं गिरफ‍्तार धंधेबाज ने यह भी बताया है कि वह यूपी के चंदौली जिला अंतर्गत नौबतपुर से शराब ला कर भभुआ शहर में बेचता था. चार दिनों पूर्व वह 160 पैकेट 180 एमएल का शराब नौबतपुर से लाया था जिसमें 50 बोतल शराब बेच चुका था. शेष शराब को बेचा जाना था. वह यूपी से 100 रुपये में शराब खरीद कर भभुआ शहर में 200 रुपये में बेचता था. गौरतलब है कि दो दिनों पूर्व शहर के राजेंद्र सरोवर के पास कैमूर स्तंभ के पास दो धंधेबाजों को एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 47 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें