ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बेल मोड़ के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के विरुद्ध पुतला जलाया. पुतलादहन में पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह,जिलाध्यक्ष दशरथ मेहता, जितेंद्र कुमार शर्मा, राकेश विश्वकर्मा, केदार सिंह, रमेश तिवारी, रितुराज पांडेय, उदय निराला, विनोद नाग, वशिष्ठमुनी पांडेय, मनोज तिवारी ने कांग्रेस के विरुद्ध नारे लगाते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर बेल मोड़ पहुंच कर कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद का पुतला दहन किया.
जानकारी देते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि शहर का भ्रमण करते हुए उन्हें बेल मोड़ के समीप पुतलादहन किया गया. उन्होंने नुक्कड़ सभा के माध्यम से कहा कि गुलाम नबी आजाद द्वारा उड़ी में शहीद जवानों के लिए बेवजह अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं, जिसे जनता कतई माफ नहीं करेगी. नरेंद्र मोदी की सरकारी बनी, तो उनके द्वारा पाच सौ और एक हजार का नोट बंद किया गया वह काफी सराहनीय है. कांग्रेस इसका विरोध कर अपनी असलियत बता रही है.