भभुआ (नगर) : आगामी 15 से 28 फरवरी तक इंटरमीडिएट परीक्षा 2014 के सफल संचालन को लेकर विभागीय और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा को लेकर जिले में कुल 12 केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें भभुआ अनुमंडल में नौ एवं मोहनिया अनुमंडल के तीन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा होगी.
इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक परीक्षार्थियों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क आदि की व्यवस्था में जुट गये हैं. वहीं शिक्षा विभाग द्वारा सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने संबंधित सीट प्लान की एक प्रति भवन के मुख्य द्वार के ब्लैक बोर्ड पर लगाने, केंद्रों की साफ-सफाई, शौचालय एवं पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न करायी जायेगी.
केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मोबाइल के अलावा चिट-पुरजा आदि लेकर जाना वजिर्त रहेगा. परीक्षार्थियों की जांच केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही करायी जायेगी. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.