कुदर : स्थानीय बाजार स्थित बैंकों में नोट बदलने के लिए शनिवार को ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली. पैसे बदलने की गति धीमी देख ग्राहकों ने धक्का मुक्की व हंगामा कर एसबीआइ के चैनल में लगे सिक्कड़ को तोड़ दिया. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया. नोट बंदी के तीसरे दिन ग्राहकों की भीड़ के कारण एसबीआइ परिसर से लेकर सर्विस सड़क तक लंबी लाइनें लगी थीं. बताया जाता है कि बैंकों में रुपये नहीं होने के कारण ग्राहकों को
एक-दो रुपये के नोट और सिक्के दिये जा रहे हैं. एक बैंक कर्मी ने बताया कि ग्राहकों की संख्या को देखते हुए जितना संभव है, सभी को कुछ-कुछ रुपये व सिक्के दिये जा रहे हैं. कुदरा प्रखंड क्षेत्र का बड़ा बाजार है. यहां बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं. इसी के कारण यहां पर लगभग आधा दर्जन प्रतिष्ठित बैंकों की शाखाएं हैं. सभी के अपने-अपने एटीएम हैं किंतु नोट बंदी से लेकर आज तक एटीएम से पैसे नहीं निकले. यहां के ग्रामीण क्षेत्र में बैंक नहीं होने के कारण काफी संख्या में ग्रामीण खेती के समय होने के कारण व शादी-विवाह लगन सहित भिन्न प्रकार के खर्च के लिए बैंकों में जमावड़ा लगाये हुए हैं.