Advertisement
कैमरे की निगरानी में होगी मैट्रिक की परीक्षा
कंपार्टमेंटल एग्जाम को लेकर 15 सहायक सेक्रेसी ऑफिसर नियुक्त भभुआ नगर : मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 10 नवंबर से शुरू होगी. यह 12 नवंबर तक चलेगी. परीक्षा को लेकर विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. कंपार्टमेंटल परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने की पूरी तैयारी की गयी है. कंपार्टमेंटल परीक्षा […]
कंपार्टमेंटल एग्जाम को लेकर 15 सहायक सेक्रेसी ऑफिसर नियुक्त
भभुआ नगर : मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 10 नवंबर से शुरू होगी. यह 12 नवंबर तक चलेगी. परीक्षा को लेकर विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. कंपार्टमेंटल परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने की पूरी तैयारी की गयी है. कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी बार कोडिंग सिस्टम लागू किया जायेगा. इस सिस्टम से कॉपियों की गोपनीयता भंग नहीं होगी. कोडिंग के बाद ही यहां से कॉपियां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजी जायेंगी. इस बार कॉपियों की जांच ऑनलाइन होगी.
कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर जिले में 15 सहायक सेक्रेसी ऑफिसरों की भी नियुक्ति की गयी है, जो परीक्षा केंद्र से कॉपियों के स्ट्रांग रूम में आने के बाद उनकी कोडिंग करेंगे. इस काम में पूरी गोपनीयता बरती जायेगी. मुख्य सेक्रेसी ऑफिसर के रूप में एडीएम की नियुक्ति की जा चुकी है. सहायक सेक्रेसी ऑफिसरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आठ नवंबर को समाहरणालय सभाकक्ष में होगा. गौरतलब है कि इस परीक्षा को मैट्रिक की फाइनल परीक्षा के प्रयोग के तौर पर लिया जा रहा है.
परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी नियुक्ति की जायेगी. कंपार्टमेंटल परीक्षा को ले जिला मुख्यालय में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में कुल 3634 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement