मोहनिया (कैमूर) : मोहनिया प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को 18 प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों को बीडीओ ने नियोजन पत्र बांटा. इस संबंध में बीडीओ जवाहर प्रसाद ने बताया कि अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 9 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगा कर की गयी थी. अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद 18 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र बांटा.
रामगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय हाई स्कूल के प्रांगण में पंचायत शिक्षक नियोजन हेतु मंगलवार से दो दिवसीय नियोजन मेला लगाया गया. पहले दिन 7 पंचायतों में रिक्त 25 पद के विरुद्ध मात्र 9 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरण किया गया. प्रखंड क्षेत्र के अहिवाक व मसाढ़ी पंचायत में तीन-तीन तथा बड़ौरा, देवहलियां, महुअर व नरहन जमुर्ना से एक-एक अभ्यर्थी ही मेले में पहुंचे हुए थे. वहीं, बन्नीपुर पंचायत से एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचने पर वह पद रिक्त रह गया है. मौके पर बीइओ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीडीओ सुबोध कुमार एवं पंचायत के नियोजन इकाई के पदाधिकारी, ग्राम सेवक, थानाध्यक्ष अशोक सिंह सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे.
भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार से दो दिवसीय नियोजन मेला भगवानपुर उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया. इसमें प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया. प्रतिनियुक्त सह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड के पांच प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 26 पदों के विरुद्ध चार अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया.
शेष चार पंचायतों में रिक्त 13 पद के लिए बुधवार को नियोजन पत्र बांटा जायेगा. इस दौरान संबंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. कुदरा प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय हाई स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय शिक्षक नियोजन मेले का आयोजन किया गया. रिक्त 55 पदों में 20 उर्दू और 35 सामान्य विषयों के थे, जिसमें उर्दू के एक भी अभ्यर्थी के नहीं पहुंचा. वहीं, सामान्य पदों में 9 शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र वितरण किया गया. यह जानकारी बीइओ सूर्यकांत सिंह ने दी.
कर्मनाशा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के उच्च विद्यालय, कर्णपुरा में मंगलवार को कैंप लगा कर कुल 5 पंचायतों के 27 रिक्त पदों के लिए शिक्षकों का नियोजन किया गया. इसमें अवरियां, चेहरियां, छांव, डुमरी, ढ़ड़हर पंचायत शामिल हैं. नियेाजन में कुल 9 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें 5 को नियोजन पत्र दिया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंदन शर्मा ने बताया कि नियोजन में डुमरी और छांव से एक भी अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में बीइओ दयानंद सिंह तथा क्षेत्र के समस्त मुखिया उपस्थित थे.